निर्माणाधीन पानी की टंकी और पराग डेरी का लिया जायजा
प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग न कान्हा गोशाला का किया निरीक्षण
प्रयागराज- प्रमख सचिव व प्रयागराज नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग ने रविवार को शंकरगढ़ के जनवा में स्थापित कान्हा गोशाला, बक्शी बांध के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी तथा बमरौली के पास स्थित पराग डेरी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कान्हा गौशाला जनवा में पहुंचकर निराश्रित गौवंशों के टीकाकरण, चारा, पीने के पानी, प्रकाश एवं निराश्रित गौवंशों के रख-रखाव की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि कान्हा गौशाला में रह रहे निराश्रित गोवंशों का टीकाकरण करा लिया गया है, चारा, भूषा का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है। गोबर से बनाएंगे गमलेप्रमुख सचिव ने कहा कि कान्हा गौशाला में निराश्रित गोवंशों के गोबर से गमले का निर्माण किये जाने की कार्य योजना बनाये। उन्होंने कहा कि गोबर के गमले से पर्यावरण शुद्ध रहेगा तथा गौशाला को इससे आय भी प्राप्त होगी। गोबर के गमले शहर में स्थापित नर्सरियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था के सम्बंध में भी कार्य योजना में शामिल किये जाने के लिए कहा। उन्होंने निराश्रित गोवंशों के गोबर से गोबर गैस प्लांट स्थापित करने तथा उससे बिजली की उत्पादकता की कार्ययोजना भी बनाये जाने के लिए जोर दिया।
खाली जगह पर लगाएं पौधेनोडल अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाए कि वे कान्हा गोशाला से गोबर की खाद ले जाए और उसके बदले में हरा चारा गोवंशों को लिए दें। उन्होंने खाली जमीन पर वृक्षारोपण एवं चारागाह विकसित करने के लिए कहा है। इसके बाद नोडल अधिकारी ने बमरौली के पास स्थिति पराग डेरी प्लांट का भी निरीक्षण किया वहां पर उन्होंने पराग डेरी प्लांट के जनरल मैनेजर से डेरी प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त की। कहा कि प्रतिदिन कितने लीटर दूध इकट्ठा होता है, इस पर उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लगभग प्रतिदिन 12 हजार लीटर दूध एकत्रित किया जाता है। नोडल अधिकारी ने जनरल मैनेजर को और अधिक मात्रा में दूध का कलेक्शन करने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। इसी क्रम में नोडल अधिकारी ने बक्शी बांध के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया।