चार गिरफ्तार, लूटी गई रकम, मोबाइल, पर्स के साथ तमंचा चार देशी बम बरामद

चार और पांच मार्च को बदमाशों ने मऊआइमा एरिया में लूट की वारदात को दिया था अंजाम PRAYAGRAJ: मऊआइमा में लगातार दो दिनों तक हुई लूट की घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत थी। मऊआइमा थाने की पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी जब बदमाशों का पता नहीं चला तो डीआईजी के निर्देशन पर गंगापार की एसओजी टीम को खुलासे के लिए लगाया गया। बदमाशों की तलाश में एसओजी टीम प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कांस्टेबल इन्द्र प्रताप, राज कुमार राय, मो। याकूब अहमद के साथ प्रयागराज से लेकर प्रतापगढ़ तक दबिश देना शुरू कर दिया। इसी बीच मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम ने चार बदमाशों को लूट की रकमों के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में सफल रहा है। चारों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि फरार की तलाश जारी है।

दो लगातार हुई थी घटना

मऊआइमा क्षेत्र के ग्राम महरौंडा निवासी निसार अहमद तथा उनके साथी से 4 मार्च को दिनदहाड़े अपाची सवार बदमाशों ने एक लाख 57 हजार, मोबाईल आदि लूटे थे। उसके अगले दिन ग्राम सुलतानपुर खास निवासी संतोष कुमार से तमंचा के बटों से मार पीट कर पांच हजार और एटीएम कार्ड आदि लूट ले गए थे। गुरुवार को सुबह गंगापार एसओजी टीम प्रभारी मनोज कुमार सिंह टीम हमराही मो। याकूब अहमद व अन्य पुलिसकíमयों के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम तरौल के निकट एकाएक दबिश डाल कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटी गई रकम व अन्य सामन बरामद किया गया।

यह बदमाश पकड़े गए

पुलिस ने हसरत खान पुत्र हजरत खान ग्राम सराय मकई थाना जेठवारा प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके पास से अस्सी हजार लूट का तथा 315 बोर का तमंचा एक जीवित कारतूस मोबाइल बरामद कर लिया। जबकि दूसरे आरोपी मोहम्मद मुजीब पुत्र शमीम अहमद ग्राम शकूहाबाद थाना लालगंज प्रतापगढ़ के पास से चार हजार लूट का और मोबाइल बरामद किया है। तीसरे आरोपी मोहम्मद अतीक पुत्र मोहम्मद शकील ग्राम मरखामऊ मऊआइमा के पास से लूट का तीस हजार रुपये तथा कालेरंग की पैलीथीन में चार देशी बम बरामद हुआ है। जबकि चौथे आरोपी संतोष कुमार पुत्र मेवालाल ग्राम बांकाजलालपुर मऊआइमा के पास से पचीस हजार रुपये एक अपाची लाल रंग की बरामद हुआ है। इन चारों को जेल भेज दिया गया है। पांचवां आरोपी जो पुलिस को देख कर फरार हो गया। उसका नाम सबी उद्दीन उर्फ शौकीन पुत्र सगीर ग्राम शकूहाबाद थाना लालगंज प्रतापगढ़ का नाम आया है। जिसके पास लूट में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची है। जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

इस प्रकार करते थे लूट

- पुलिस के अनुसार संतोष और अतीक बैंक से रेकी करते थे।

- अतीक बैंक के बाहर रहता था। जबकि संतोष कुमार पैसा निकालने के बहाने बैंक में रहता था।

- कौन कितना पैसा निकाला उसकी सूचना फोन से संतोष बैंक के बाहर खडे़ अतीक को देता था।

- अतीक इसकी सूचना हसरत खान ,मोहम्मद मुजीब, सबी उद्दीन उर्फ शौकीन को देता था, जहां अपाची से तमंचा लगा कर लूट लेते थे।

- निसार और संतोष कुमार के साथ हुई लूट बैंक की रेकी करके किया गया।

बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा था। इसके साथ कुछ अन्य सुराग पर गंगापार की एसओजी टीम वर्क कर रही थी। लूट की लगभग पूरी रकम बरामद कर ली गई है। पकड़े चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेजा जा रहा हैं।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive