हादसे में एयरफोर्स के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में तैनात जवान की भी मौत

साथ रहे उनके माता- पिता मौके पर ही तोड़ दिए थे दम, पत्‍‌नी की हालत गंभीर

PRAYAGRAJ: एयरफोर्स में मैकेनिकल पद पर तैनात रहे प्रवीण मिश्र की शुक्रवार भोर मौत हो गई। हादसे में घायल होने के बाद एयरफोर्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। हादसे में घायल उनकी पत्‍‌नी कोमल की हालत भी गंभीर है। जबकि माता और पिता की बुधवार रात मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा रीवां में उस वक्त हुआ जब वह मैहर देवी का दर्शन करके बाई कार वापस लौट रहे थे। हादसे में में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत सुन एयरफोर्स के जवान और कर्मचारी स्तब्ध रह गए। शुक्रवार दोपहर प्रवीण की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। इस बीच पहुंचे नाते रिश्तेदार व उनके दोस्तों की आंखें नम रहीं।

मध्य प्रदेश के रीवां में हुआ हादसा

जिंदगी- मौत से जंग लड़ रहीं कोमल की शादी प्रवीण मिश्र से मार्च 2020 में हुई थी। एयर फोर्स में प्रवीण यहां मैकेनिकल डिपार्टमेंट में बतौर इंजीनियर तैनात बताए गए। उनके पिता भी विभाग से कुछ साल पहले रिटायर हुए थे। बम्हरौली में निजी मकान बना कर वह परिवार के साथ रहा करते थे। मूल रूप से वह मध्य प्रदेश रीवां के निवासी थे। रिश्तेदारों ने बताया कि प्रवीण पत्‍‌नी कोमल व मां और पिता के साथ मैहर दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय सभी रीवां स्थित घर जा रहे थे। वहां रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में उनकी मां और पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रवीण और उनकी पत्‍‌नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को पहले रीवां में ही प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। हालत ठीक न देख प्रवीण को लेकर सभी एयरपोर्ट हॉस्पिटल यहां पहुंचे। शुक्रवार भोर उनकी भी मौत हो गई। जबकि पत्‍‌नी कोमल का इलाज चल रहा है।

पीएसी के जवान की मौत

धूमनगंज के चतुर्थ वाहिनी पीएसी में धोबी के पद पर तैनात ढ़ोढ़ेराम की मौत हो गई। वह मूल रूप से सुल्तानपुर जनपद के निवासी थी। परिवार के साथ धूमनगंज में ही रहते थे। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विभागीय लोगों ने बताया कि वह कैंसर से पीडि़त थे उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार रात अचानक उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

पीएसी के जवान की मौत हुई थी। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है। एयरफोर्स के जवान की मौत की सूचना थाने पर नहीं है। विभागीय हॉस्पिटल में भर्ती थे तो चौकी पुलिस पोस्टमार्टम करवाई होगी।

अरुण कुमार चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive