रिटायरिंग रूम की बुकिंग अब आन द स्पॉट
प्रयागराज (ब्यूरो)। बुकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
पीएनआर नंबर के बिना आप रिटायरिंग रूम बुक नहीं कर सकते है और पीएनआर नंबर कन्फर्म टिकट का होना चाहिए
वेटिंग टिकट के पीएनआर नंबर पर आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पायेंगे
कन्फर्म टिकट के साथ आपके पास एक वैलिड आई कार्ड होना भी अनिवार्य है
बुकिंग के लिए आपको द्धह्लह्लश्चह्य://222.द्बह्म्ष्ह्लष्ह्लशह्वह्म्द्बह्यद्व.ष्शद्व/ वेबसाइट पर सर्च करनी होगी
पेज ओपन होने पर त्रश्वस्ञ्ज रुशद्द ढ्ढठ्ठ पर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी और फ ोन नंबर देकर रुशद्द ढ्ढठ्ठ कर लें
इसके बाद रिटायरिंग रूम के विकल्प को चुनें और अपना पीएनआर नंबर फिल करें
पीएनआर फिल करने के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपके टिकट की डिटेल्स डिस्प्ले होने लगेगी।
इसके बाद आपको स्टेशन सेलेक्ट करना है जहां आप रिटायरिंग रूम की सुविधा लेना चाहते हैं
आप जिस स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहे हैं और वहीं आपको रिटायरिंग रूम चाहिए तो बुकिंग हेतु काउंटर मिलेगा
जहां आपको पीएनआर नंबर व आईडी लेकर जाना होगा, बुकिंग के बाद रूम नंबर मिल जाएगा
यह भी है सुविधा
चेक इन और चेक आउट दिनांक को चुनना होगा
बेड टाइप में आप अपनी सुविधा के मुताबिक डारमेट्री, सिंगल या डबल बेड का चुन सकते हैं
साथ ही आप ऐसी या नॉन ऐसी बेड का भी विकल्प ले सकते हैं
सारी जानकारी देने के बाद अब चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक करें
यदि आपके द्वारा दी हुई जानकारी के मुताबिक बेड अवेलेबल है तो आप उसको सेलेक्ट करके प्रोसिड कर दें
अगर नहीं है तो री-प्लान पर क्लिक करके दूसरे बेड का विकल्प चुने
इसके बाद अगले पेज पर चले जाएंगे और वहां आपको अपना पर्सनल डिटेल्स भरना है
जैसे कि नाम, पता और आप किस प्रकार की आईडी देना चाहते है ये सब जानकारी भरने के बाद प्रोसिड पर क्लिक करें
अगले पेज पर आपको पूरी डिटेल्स और रिटायरिंग रूम चार्ज प्लास सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स जोड़कर टोटल पेमेंट की जानकारी दी जायेगी।
उसके बाद आप मेक पेमेंट पर क्लिक करके अपने कार्ड से पेमेंट कर सकते है।
पेमेंट करने करने के बाद आपकी रिटायरिंग रूम बुक हो जायेगी।
आईआरसीटीसी रिटायरिंग रूम को आप इस तरीके से आसानी से बुक कर सकते है
रेट को भी जान लें
विश्रामालय - 12 घंटे का किराया - 24 घंटे का किराया
एसी डीलक्स - 730 रुपये - 1200 रुपये
एसी कमरा - 660 रुपये - 1000 रुपये
नान एसी कमरा - 360 रुपये - 600 रुपये
एसी डारमेट्री बेड - 240 रुपये - 400 रुपये
नान एसी डारमेट्री बेड - 90 रुपये - 150 रुपये