रिटायर रेलकर्मी सम्मान पाकर हुए भावुक
प्रयागराज ब्यूरो । मंडल कार्यालय प्रयागराज के सभागार में सोमवार को बेहद भाुवक माहौल था। मौका था रिटायर हुए कर्मचारियों की विदाई का। अफसरों के हाथों सम्मान पाकर रिटायर रेलकर्मियों की आंखें भर आईं। 31 जुलाई को रेलवे के 87 कर्मचारी रिटायर हुए। जिसमें दो अफसर भी शामिल हैं। रिटायर नौ कर्मचारियों को एक्सीडेंट फ्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी 87 कर्मचारियों को 31 करोड़ 59 लाख रुपये का डिजिटल माध्यम से भुगतान किया गया।
मंडल कार्यालय के सभागार में अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष कुमार खरे ने रिटायर कर्मियों को भुगतान से संबंधित प्रपत्र, स्मृति चिन्ह सौंपा। एक्सीडेंट फ्री अवार्ड के तौर पर नौ रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान एक्सीडेंट फ्री अवार्ड पाने वाले कर्मचारियों के बारे में अफसरों ने जानकारी साझा की तो अवार्ड पाने वाले कर्मचारियों के सम्मान में सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष खरे ने रिटायर कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने रिटायर कर्मियों को रेल सेवा में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके आगामी पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी केएल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।