घर के मुखिया को सर्जरी के लिए ले जाया गया था मेदांता हास्पिटल पत्नी की तहरीर पर धूमनगंज थाने में लिखा गया केस आपने घर सूना छोड़ा नहीं कि चोरों ने हाथ साफ कर दिया. धूमनगंज में भोला का पूरा निवासी परिवार के साथ भी ऐसा ही हुआ. पावर ग्रिड से रिटायर कर्मचारी बनवारी लाल को दिल का इलाज कराने के लिए गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार भी वहीं साथ था. तभी यहां चोरों ने घऱ में ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. उनकी पत्नी की शिकायत पर धूमनगंज थाने की पुलिस ने एफआईआर लिखी है.


प्रयागराज ब्यूरो । बनवारीलाल को बाइपास सर्जरी के लिए 10 अक्टूबर को उनकी बेटी रूबी और बेटा किशोर गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल ले गए थे। उनका आपरेशन होने के बाद 17 अक्तूबर पत्नी कमला देवी भी घर में ताला लगाकर अस्पताल पहुंच गई। घर में बहू अपर्णा अकेले थी। वह भी किसी को बिना बताएं कहीं चली गई थी। 21 अक्टूबर को पता चला कि घर में चोरी हो गई। बहू ने पुलिस को खबर दी। जानकारी मिली तो गुरुग्राम से कमला देवी भी एक दिन बाद घर आ गई। उनकी तहरीर पर अब धूमनगंज पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट लिखी है। कमला देवी ने बताया कि चोरों ने उनके पति को रिटायरमेंट के बाद भेंट में मिली चांदी की एक प्लेट व गहने गायब थे। जबकि घर के मुखिया का कहना है कि वह बड़ी बहू के भरोसे ही छोड़कर गए थे। वहीं बहू का कहना है कि उसका भी गहना और 20 हजार रुपये नकदी चोरी हुई है। पुलिस का कहना है कि चोरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive