लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर स्वर्ण सिंह जग्गी 62 ने बुधवार शाम करीब चार बजे सुसाइड कर लिया. बाथरूम के अंदर गोली चलने की आवाज सुनकर बेटी सन्नाटे में आ गयी. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग जुटते इससे पहले ही वह दम तोड़ चुकी थी. गोली गले से सटाकर मारे जाने के चलते सिर पूरी तरह से फट चुका था. घटना के वक्त पत्नी मार्केट में और बेटा-बहू बाहर थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरवाने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने स्पॉट से एवीडेंस कलेक्ट किये. घटना सिटी के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रानिक मार्केट राधाकृष्ण मंदिर की है. सुसाइड की वजह पारिवारिक कलह और बीमारी बताई जा रही है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मूल रूप से पंजाब निवासी स्वर्ण सिंह जग्गी एफसीआई में लिपिक थे। वह राधाकृष्ण मंदिर शाहगज के पास स्थित एक पुराने मकान में किराए पर रहते थे। तब से आज तक और उनका परिवार उसी मकान में रह रहा है। परिवार में उनकी पत्नी तरनजीत, बेटा शनी सिंह जग्गी, व बेटी सोनी है। बेटा रिश्ते की एक लड़की से लव मैरिज कर चुका है। बेटी ने भी मनीश कुमार से लव मैरिज कर ली थी। स्वर्ण सिंह जग्गी दो साल पहले विभाग से रिटायर हो गए। रिटायर्ड होने के बाद भी वह इसी किराए के मकान में परिवार संग रह रहे थे। चर्चाओं पर गौर करतें तो बेटी मायके ही रहती थी। दामाद भी अक्सर यहीं रहा करता था। वह शहर के एक कार शो-रूम में नौकरी करता है। किसी बात से नाराज उसकी बहू ज्यादातर मायके दिल्ली में रहती है। बेटा शनी यहां मार्केटिंग का काम किया करता है। लोगों की मानें तो शनी कुछ दिन पहले दिल्ली पत्नी के पास गया था। वहां से लौटा तो मार्केटिंग के लिए सामानों की खरीदारी करने के उद्देश्य से कानपुर में रुक गया था। इस वजह से वह भी घर पर नहीं था।

पत्नी गई थी मार्केट, घर पर अकेली थी बेटी
बुधवार को मृतक की पत्नी तरंजीत मार्केट गई हुई थी। घर में बेटी सोनी व उसके बच्चे ही थे।
सोनी का पति ड्यूटी पर था। वृद्ध स्वर्ण सिंह जग्गी दो दिन पूर्व ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे थे।
बीमारी व पारिवारिक स्थितियों को लेकर वह अंदर ही अंदर घुट रहे थे
शाम करीब चार बजे स्वर्ण सिंह जग्गी बाथरूम गये। बाथरूम से गोली चलने की आवाज आई तो घर में रही बेटी दौड़ पड़ी।
बाथरूम में पहुंची तो सामने पिता की बॉडी पड़ी थी। उनका सिर उड़ चुका था। जमीन पर खून बिखरा हुआ था
खबर सुनते ही दामाद मौके पर पहुंचा। तब तक मृतक की पत्नी भी मार्केट से घर वापस आ गई थी। परिवार में कोहराम मच गया।
बात मालूम चली तो फोरेंसिक टीम के साथ शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
खबर लिखे जाने तक उसका बेटा घर नहीं पहुंचा था। देर शाम उसके भाई गुरमीत ने पुलिस को लिखित सूचना दी।
भाई ने लिखा है कि स्वर्ण सिंह जग्गी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है।

परिवार के कलह की चर्चाएं हुईं आम
लोगों में चर्चा थी कि वह बीमारी से तो परेशान था ही, परेशानी की एक और वजह परिवारिक स्थितियां भी थीं। चर्चाओं पर गौर करें तो बेटा जिस लड़की से मैरिज किया वह रिश्ते में काफी क्लोज थी। बेटी ने भी जिससे लव मैरिज की वह उनकी कास्ट का नहीं है। पास पड़ोस के लोगों की मानें तो बेटी उसी के साथ मायके में रहती है। उसके यहां होने की वजह से विवाद के चलते ही बहू दिल्ली में मायके वालों के पास रहती है। बेटा भी घूमफिर कर वहीं पर ज्यादा रहता था। स्वर्ण सिंह जग्गी के रिटायर होने के बाद रुपयों को लेकर भी परिवार में कुछ विवाद की स्थिति बताई गईं। जिस किराए के मकान में वह रहता था, बताते हैं कि उसका केस भी चल रहा है।

बुजुर्ग ने बाथरूम के अंदर खुद को बंद करके गोली मार ली है। सुसाइड की वजह बीमारी से तंगी बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले जो भी तहरीर मिलेगी रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद कुमार राय प्रभारी निरीक्षक शाहगंज

Posted By: Inextlive