आइपीएस के 12 पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रवेश प्रकोष्ठ की तरफ से जारी टापरों की सूची के मुताबिक बीए इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नालाजी में अनुषा वर्मा ने सर्वोच्च 210 अंकों के साथ टाप किया है। बीए इन मीडिया स्टडीज में सौरभ कपिल ने 210 अंकों के साथ टाप किया है। बीवोक डिग्री प्रोग्राम इन साफ्टवेयर डेवलपमेंट में करन ङ्क्षसह ने 184 अंकों के साथ टाप किया है। बीवोक फूड प्रोसेङ्क्षसग एंड टेक्नालाजी में नेहा कुमारी ने अधिकतम 200 अंकों के साथ टाप किया है। बीवोक इन मीडिया प्रोडक्शन में सत्यम राय ने सर्वोच्च 196 अंकों के साथ टाप किया है। बीसीए में मीमांशा ने किया टॉप
बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में मीमांशा त्रिपाठी ने 200 अंक हासिल कर टाप किया है। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीसीए एंड एमसीए (डेटा साइंस) में हर्षित शर्मा ने अधिकतम 188.10 अंकों के साथ टाप किया है। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी एंड पीजी फूड टेक्नालाजी प्रोग्राम में शिप्रा सिन्हा ने 212.40 अंकों के साथ टाप किया किया है.एमएससी फूड टेक्नालाजी में आदित्य प्रताप ङ्क्षसह ने 212 अंकों के साथ टाप किया है। एमवोक इन मीडिया स्टडीज में वत्सल श्रीवास्तव ने 224 अंकों के साथ टाप किया है।एमसीए में टॉपर बने प्रखर
मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में प्रखर वर्मा ने अधिकतम 121.60 अंकों के साथ टाप किया है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस (पीजीडीसीए) में शिवम कुमार ने 216 अंक हासिल कर टाप करने में कामयाबी पाई है।