ग्रेजुएशन सेकेंड इयर बैक पेपर का रिजल्ट घोषित
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर अपलोड की डिजिटल मार्कसीट
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में ग्रेजुएशन सेकेंड इयर के बैक पेपर का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। यूनिवर्सिटी की ओर से बैक पेपर में शामिल स्टूडेंट्स का रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जहां स्टूडेंट्स अपना डिजिटल मार्कसीट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट हासिल कर सकते है। इसके बाद ग्रेजुएशन के फाइनल इयर का रिजल्ट आना है। रोल नम्बर व एनरोलमेंट नम्बर से देख सकेंगे रिजल्टग्रेजुएशन सेकेंड इयर के बैक पेपर का रिजल्ट घोषित करने के बाद यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर प्रो। रमेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रेजुएशन सेकेंड इयर में बीए, बीएससी व बीकॉम के बैंक पेपर के परिणाम शामिल है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रोल नंबर और एनरोलमेंट नंबर के जरिए देख सकेंगे और उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद ग्रेजुएशन लास्ट इयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। क्योंकि थर्ड इयर के स्टूडेंट्स ने बैक पेपर दिया था। ऐसे में सेकेंड इयर के बैक पेपर का रिजल्ट जारी करने के बाद प्रमोट की प्रक्रिया पूरी की जा सकती थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से 15 जून के पहले ग्रेजुएशन थर्ड इयर का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि मार्कसीट की मूल प्रति संबंधित इकाई से बाद में उपलब्ध होगी। एग्जाम कंट्रोलर ने बताया कि कोरोना की वजह से इस वर्ष सेकेंड और थर्ड इयर के स्टूडेंट्स को परीक्षा के बगैर ही प्रमोट करने का फैसला लिया गया है। वहीं फस्ट इयर के स्टूडेंट्स को फाइनल एग्जाम देना होगा। हालांकि उसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।