- प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव को भेजा लेटर, जतायी नाराजगी

- डेढ वर्ष में कई परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद भी नहीं जारी की गई मार्कशीट

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र लगातार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जारी रिजल्ट की मार्कशीट जारी करने की मांग कर रहे है। लेकिन अभी तक आयोग ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने के बाद भी उनकी मार्कशीट जारी नहीं की। जबकि आयोग की ओर से पिछले डेढ़ साल में कई भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इतना ही नहीं इन परीक्षाओं के चयनित अभ्यर्थी ज्वाइन भी कर चुके है। उसके बाद भी मार्कशीट जारी नहीं हुई है। आयोग के इस रवैये को देखते हुए प्रतियोगियों ने आयोग के सचिव को ईमेल के जरिए सामूहिक पत्र भेजकर मार्कशीट जारी करने की मांग की है।

पीसीएस समेत कई परीक्षाओं के रूके है मार्कशीट

आयोग सचिव को ई-मेल के जरिए मार्कशीट जारी करने की मांग को लेकर भेजे जा रहे पत्र की मुहीम का नेतृत्व कर रहे भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा कि आयोग की ओर से पीसीएस-2019 व 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। पीसीएस-2019 के चयनितों को नियुक्ति भी मिल गई है, लेकिन, इन भर्ती के प्री और मेंस की मार्कशीट अभी तक जारी नहीं की गई है। इससे प्रतियोगी छात्र अपना मूल्यांकन नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि जब रिजल्ट जारी करने के दौरान ही मार्कशीट तैयार हो जाती है तो उसे जारी करने से आयोग बच क्यों रहा है।

संशोधित आंसर-की भी किया जाय जारी

इससे साफ है कि आयोग अपनी खामियां छुपाना चाहता है। आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रभात कुमार ने संशोधित आंसर-की जारी करने का नियम भी खत्म कर दिया था। यह व्यवस्था पुन: शुरू की जाय, क्योंकि तभी पता चलेगा कि कौन से प्रश्न गलत हैं कौन से बदले गए हैं। प्रभात कुमार अपने मन के अनुसार प्रश्नों को बदलते थे। इसके साथ कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए 13 जून को प्रस्तावित पीसीएस-2021 प्री को स्थगित करने की भी प्रतियोगियों ने मांग की है।

Posted By: Inextlive