- राम वाटिका में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत की हुई प्रस्तुति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: वंदेमातम गीत के जरिए स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने वाले राष्ट्रगीत की रचनाकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की जयंती पर सिटी के लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। रविवार को प्रयागराज गौरव अनुभूति आयोजन समिति की ओर से राम वाटिका में इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के गणमान्य व प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस अवसर पर सामूहिक रूप से वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट प्रो। जीसी त्रिपाठी ने कहा कि बंकिम चंद्र ने वंदे मातरम गीत के जरिए भारत की अखंडता व एकता को प्रदर्शित किया था। इसके जरिए जन-जन में देशभक्ति का भाव पैदा किया।

आजादी की लड़ाई का नया सवेरा

समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के काशी प्रांत के उपाध्यक्ष एवं संयोजक अवधेश चन्द्र गुप्त ने कहा कि वंदे मातरम गीत से आजादी की लड़ाई का नया सवेरा उदित हुआ था। इस गीत ने हर किसी को देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए प्रेरित किया। यही कारण था कि आजादी के समय ये गीत हर देशवासी के जुबान पर चढ़कर बोल रहा था। वंदे मातरम गीत को गाते हुए लाखों वीर सपूतों में आजादी के संघर्ष में अपना जीवन समर्पित कर दिया। आजादी की लड़ाई में प्रयागराज के लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी।

भावी पीढ़ी को अतीत से जोड़ने का है प्रयास

कार्यक्रम संयोजक अवधेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज गौरव अनुभूति आयोजन समिति की ओर से इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है। जिससे भावी पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ सके। कार्यक्रम में मौजूद फूलपुर सांसद केशरीदेवी पटेल ने कहा कि बंकिम बाबू के विचारों का भारत बनाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। तभी उनका सपना साकार हो सकेगा। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने कहा कि बंकिम चंद्र का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, रतन दीक्षित, रणजीत सिंह, वेद प्रकाश पांडेय, माया द्विवेदी, राजेश केशरवानी, सुरेश चंद्रा, डॉ। शैलेश पांडेय, चुन्नू बाबा, अरुण अग्रवाल, रवि केशरवानी, संजय गुप्त, अमिंदर घोष, सुधांशु दुबे, अनिल भट्ट, विजय श्रीवास्तव, सुजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive