2031 के मास्टर प्लान में शामिल था सब्जी और वन क्षेत्र अब होगा बदलाव2006 की महा योजना में शामिल सब्जी और वन क्षेत्र 2031 महा योजना में आवासीय क्षेत्र में बदल जाएगा. इसके लिए पीडीए की ओर से खाका तैयार किया जा रहा है. दो एरिया की जमीनों को आवासीय बनाने की मांग लगातार चल रही है. इन दोनों जमीनों को आवासी में आने के बाद शहर में आवास के लिए भूमि 40 एकड़ बढ़ जाएगी.



प्रयागराज (ब्यूरो)। पीडीए की ओर से 2006 में पहली बार 2021 तक के लिए तैयार मास्टर प्लान में झलवा क्षेत्र में सब्जी पट्टी के लिए 25 एकड़ और वनीकरण के लिए 15 एकड़ जमीन निर्धारित की गई। लेकिन इस एरिया में सब्जी पट्टी नहीं है आवासी निर्माण तेजी से हो रहा है। पीडीए की ओर से पहली बार योजना लगभग 15 वर्ष के लिए तैयार की गई थी। 2021 से 2031 के लिए भी तैयार की गई महायोजना में भी सब्जी पट्टी के लिए एरिया निर्धारित किया गया है। पीडीए के टाउन प्लानर टीपी सिंह ने बताया कि इसके अलावा भी इन दोनों एरिया की जमीन को निर्धारित करने के लिए सुझाव आ रहा है। बता दें कि शहरी क्षेत्र का विस्तार होने से 57 वर्ग किलो मीटर का दायर 2031 महायोजना में बढ़ गया है। 2021 मेें तैयार महा योजना में दायर 310 वर्ग किलो मीटर था। वहीं सीमा विस्तार होने के बाद अब दायरा 365 वर्ग किलो मीटर बढ़ गया है। ऐसा होने से लोगों को रहने के लिए जमीने आसानी स उपलब्ध हो जाएंगी।

Posted By: Inextlive