आरक्षण सूची जारी, 8 तक करें आपत्ति
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची हुई जारी
पंचायत चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है। किस सीट से कौन-कौन चुनाव लड़ सकता है? बुधवार को यह भी अनंतिम रूप से जारी कर दिया गया। अब गेंद पब्लिक के पाले में है। उसे इस पर आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया गया है। आठ मार्च तक पब्लिक आपत्ति दाखिल करेगी। इसके बाद प्रशासन इन आपत्तियों पर विचार करेगा कि आपत्ति में दम कितना है। फाइनल लिस्ट 15 मार्च को आने की संभावना जतायी जा रही है। तीनो नए ब्लाक में चुनावबता दें कि प्रयागराज में इस बार 23 ब्लाकों के लिए चुनाव होगा। इस चुनाव में तीन नए ब्लाक सहसो, श्रृंगवेरपुर और भगवतपुर जोड़े गए हैं। तीनो सीटें आरक्षित कोटे में गयी हैं। दो सीटों पर एससी कैटेगिरी की महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी और एक सीट एससी कैंडीडेट के लिए आरक्षित है। शासन की ओर से मिशन शक्ति के तहत जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाली महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वह डमी कैंडिडेट की तरह दावेदारी पेश न करके पूरी ताकत के साथ आगे आकर अपने बल पर चुनाव लड़ें।
ब्लॉक प्रमुख में किसकी दावेदारी ब्लॉक का नाम आरक्षणउरुवा महिला
करछना एससी कोरांव महिला कौंधियारा अनारक्षित कौडि़हार ओबीसी चाका अनारक्षित जसरा महिला धनुपुर ओबीसी महिला प्रतापपुर ओबीसी फूलपुर ओबीसी बहादुरपुर अनारक्षित बहरिया अनारक्षित भगवतपुर एससी महिला मऊआइमा ओबीसी महिला मांडा अनारक्षित मेजा महिला शंकरगढ़ एससी श्रंगवेरपुर धाम एससी सहसो एससी महिलासैदाबाद ओबीसी
सोरांव अनारक्षित हंडिया अनारक्षित होलागढ़ अनारक्षित किस कोटे में कितनी सीटें एससी महिला- 2 एससी- 3 ओबीसी महिला- 2 ओबीसी- 4 महिला- 4 अनारक्षित- 8 बदल गया सीटों का गणित जिला पंचायत सदस्य की जिले में कुल 84 सीटों हैं। इसमें से 31 सीटें अनारक्षित रखी गयी हैं। आरक्षण के चक्रानुक्रम में 2015 में जो सीट ओबीसी महिला थी वह इस बार अनारक्षित हो गई है। इसी तरह जो सीट पहले अनारक्षित थी वह इस बार ओबीसी कोटे में चली गई है। इससे चुनाव का गणित पूरी तरह से बदल गया है। जिला पंचायत का नाम आरक्षण प्रतापपुर प्रथम अनारक्षित प्रतापपुर द्वितीय अनारक्षित प्रतापपुर तृतीय महिला प्रतापपुर चतुर्थ अनारक्षित धनुपुर प्रथम अनारक्षितधनुपुर द्वितीय एससी
धनुपुर तृतीय एससी धनुपुर चतुर्थ ओबीसी धनुपुर पंचम एससी हंडिया प्रथम एससी हंडिया द्वितीय अनारक्षित हंडिया तृतीय ओबीसी महिला हंडिया चतुर्थ एससी सैदाबाद प्रथम महिला सैदाबाद द्वितीय महिला सैदाबाद तृतीय ओबीसी महिला सैदाबाद चतुर्थ एससी सैदाबाद पंचम महिला बहादुरपुर प्रथम अनारक्षित बहादुरपुर द्वितीय अनारक्षितबहादुरपरु तृतीय अनारक्षित
बहादुरपुर चतुर्थ अनारक्षित सहसों प्रथम अनारक्षित सहसों द्वितीय एससी महिला बहरिया प्रथम ओबीसी बहरिया द्वितीय ओबीसी महिला बहरिया तृतीय ओबीसी बहरिया चतुर्थ महिला फूलपुर प्रथम महिला फूलपुर द्वितीय महिला फूलपुर तृतीय अनारक्षित फूलपुर चतुर्थ ओबीसी महिला सोरांव प्रथम एससी सोरांव द्वितीय ओबीसी सोरांव तृतीय अनारक्षित मऊआइमा प्रथम महिला मऊआइमा द्वितीय महिला मऊआइमा तृतीय महिला मऊआइमा चतुर्थ ओबीसी महिला होलागढ़ प्रथम अनारक्षित होलागढ़ द्वितीय ओबीसी होलागढ़ तृतीय अनारक्षित श्रंगवेरपुरधाम प्रथम अनारक्षित श्रंगवेरपुर धाम द्वितीय अनारक्षित श्रंगवुरपुरधाम तृतीय ओबीसी कौडि़हार प्रथम ओबीसी कौडि़हार द्वितीय ओबीसी भगवतपुर प्रथम ओबीसी भगवतपुर द्वितीय महिला भगवतपुर तृतीय एससी चाका एससी करछना प्रथम महिला करछना द्वितीय ओबीसी महिला करछना तृतीय अनारक्षित करछना चतुर्थ अनारक्षित करछना पंचम अनारक्षित कौंधियारा प्रथम ओबीसी महिला कौंधियारा द्वितीय अनारक्षित कौंधियारा तृतीय अनारक्षित जसरा प्रथम एससी महिला जसरा द्वितीय एससी महिला जसरा तृतीय एससी महिला जसरा चतुर्थ ओबीसी शंकरगढ़ प्रथम एससी महिला शंकरगढ़ द्वितीय ओबीसी महिला शंकरगढ़ तृतीय ओबीसी मेजा प्रथम अनारक्षित मेजा द्वितीय अनारक्षित मेजा तृतीय अनारक्षित मेजा चतुर्थ ओबीसी उरुवा प्रथम महिला उरुवा द्वितीय अनारक्षित उरुवा तृतीय अनारक्षित उरुवा चतुर्थ अनारक्षित मांडा प्रथम ओबीसी मांडा द्वितीय एससी महिला मांडा तृतीय अनारक्षित मांडा चतुर्थ एससी कोरांव प्रथम अनारक्षित कोरांव द्वितीय अनारक्षित कोरांव तृतीय ओबीसी कोरांव चतुर्थ महिला कोरांव पंचम अनारक्षित कोरांव अष्टम एससी किस कोटे में कितनी सीटें एससी महिला- 6 एससी- 11 ओबीसी महिला- 8 ओबीसी- 14 महिला- 14 अनारक्षित- 31 ग्राम पंचायतों में भी बदला आरक्षण जिले के 23 ब्लॉकों के 1540 ग्राम पंचायतों का भी आरक्षण का क्रम जारी कर दिया गया है। आरक्षण की अनंतिम सूची जारी करने के बाद लिस्ट को ब्लॉक कार्यालय पर चस्पा कर दिया गया था। बताया गया कि पूर्व में शासन के दिशा निर्देश के आधार पर ही आरक्षण किया गया है। किस कोटे में हैं कितनी सीट कुल सीट- 1540 एससी महिला- 125 एससी- 226 ओबीसी महिला- 145 ओबीसी- 269 महिला- 247 अनारक्षित- 528 कल से ली जाएंगी दावे आपत्तियां अनंतिम सूची को फाइनल नहीं माना जाएगा। आरक्षण पर लोगों से दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं। लोगों को 4 से 8 मार्च के बीच अपने आवेदन देने होंगे। डीएम द्वारा गठित समिति इन आपत्तियों का निस्तारण करेगी। इसके बाद फाइनल आरक्षण सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 15 मार्च को संभवत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। आरक्षण का अनंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। लोगों को इससे अवगत भी करा दिया गया है। जो लोग आपत्तियां दाखिल करना चाहते हैं वह अपना आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण रोटेशन पॉलिसी के तहत ही किया गया है। रेनू श्रीवास्तव डीपीआरओ प्रयागराज