धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव नेता जी को बुधवार को अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान श्री कृष्णपुरम गद्दोपुर फाफामऊ में श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर नेता जी के व्यक्तित्व कृतित्व और विचारों पर शोध के लिए एक पीठ की स्थापना की गई है. इसके लिए एक सदस्य ने सहयोग राशि भी दी है. शोकसभा में अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर आरएन यादव डीआर यादव डॉ. रामचंद्र राम पूर्व महामंत्री शुभ शंकर सिंह संस्थापक सदस्य शिवचरण यादव जीत लाल आदि ने नेता जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उन्होंने कहा कि नेता जी ने लोहिया और जय प्रकाश नारायण के विचारों को आगे बढ़ाया। उन्होंने दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए काम किया। इस दौरान संस्थान के वरिष्ठ सदस्य राम सिंह जी ने संस्थान में नेताजी के नाम से एक पीठ स्थापित किए जाने का प्रस्ताव दिया। इसकी स्थापना के लिए प्रारंभिक सहयोग के तौर पर 11000 रुपये का चेक भी संस्थान के अध्यक्ष को दिया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के पूर्व अध्यक्षों ने उनके इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए इसे अच्छी पहल बताया। संस्थान के अध्यक्ष जेएन यादव ने कहा कि अब नेता जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और विचारों पर शोध हो सकेगा। इनके माध्यम से उनके विचारों को आम जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। यह वास्तव में उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Posted By: Inextlive