इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ भवन गेट के सामने हुआ हमलाकर्नलगंज थाने में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट तीन को किया नामजद

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एडमीशन का ठेका लेने वाले छात्रों के खिलाफ बोलना एक शोध छात्र को भारी पड़ गया है। मामला यूनिवर्सिटी का है। शोध छात्र को जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद शोध छात्र पर छात्र जानलेवा हमला किया गया। दर्जन भर छात्रों से घेरकर शोध छात्र को जमकर पीटा। शोध छात्र ने मामले की शिकायत प्रॉक्टर आफिसर में की है। साथ ही कर्नलगंज थाने में तहरीर दी। शोध छात्र की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद और आठ, दस अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा प्रकरण
नए सत्र के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। नए सत्र में एडमीशन दिलाने के लिए छात्रों का एक गैंग एक्टिव है। जोकि दावा कर रहा है कि दिव्यांग सर्टीफिकेट बनवाकर छात्रों का एडमीशन यूनिवर्सिटी में करवा दिया जाएगा। यह आरोप यूनिवर्सिटी के शोध छात्र आदित्य राय का है। शोध छात्र को उनके कई परिचित छात्रों ने एडमीशन लेने के लिए इस बात की जानकारी दी। इस पर शोध छात्र आदित्य राय ने अपने परिचित छात्रों को मना किया। कहा कि कभी शिकायत होने पर जांच के बाद फंसने का खतरा रहेगा। इस बात की जानकारी एडमीशन का ठेका लेने वाले छात्रों के गु्रप को हो गई। इसके बाद एडमीशन का ठेका लेने वाले छात्रों ने शोध छात्र आदित्य राय को टारगेट कर लिया।

शाम को किया गया हमला
आदित्य राय मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में शोध छात्र हैं। वह डिपार्टमेंट से परीक्षा ड्यूटी समाप्त करके बाहर निकले। तभी उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय सार्थक राय बताया। इसके बाद उसने आदित्य राय से फोन पर ही गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद उसने ईशान राय को फोन दे दिया। ईशान राय ने धमकी दिया कि आज तुम्हें निपटा देंगे। इसके बाद फोन कट गया। आदित्य राय ने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया। वह छात्र संघ भवन गेट से बाहर निकले। तभी ईशान, सार्थक और ऋषभ शर्मा ने अपने साथियों के साथ आदित्य राय को घेर लिया। इसके बाद आदित्य राय को जमकर पीटा। गेट पर सैकड़ों छात्र मौजूद थे, मगर किसी की हिम्मत बीच बचाव की नहीं हुई। हमलावरों ने आदित्य का चश्मा और मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। आदित्य राय ने अपने साथी वेदांत सिंह के साथ प्राक्टर आफिस में शिकायत की। इसके बाद कर्नलगंज थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ईशान राय निवासी मातिबपुर मऊ, सार्थक राय निवासी शांतिपुरम फाफामऊ और ऋषभ शर्मा निवासी जीएन झा हास्टल और आठ, दस अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ईशान के खिलाफ की है शिकायत
शोध छात्र आदित्य राय का आरोप है कि ईशान राय ने यूनिवर्सिटी अपना एडमीशन फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट देकर कराया है। ईशान राय मौजूदा समय में एमए इंग्लिश का छात्र है। आदित्य राय ने ईशान राय के खिलाफ प्राक्टर आफिस में शिकायत की है। आदित्य राय ने बताया कि ईशान के खिलाफ जांच चल रही है।

Posted By: Inextlive