वीआईपी घाट एरिया संगम व अरैल घाट क्षेत्र में जवानों ने किया मॉकड्रिल राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को वीआईपी घाट स्टेजिंग एरिया संगम/अरैल घाट डूब क्षेत्र में रेस्क्यू आपरेशन जमीन हवा और पानी में किया गया. जिसमें बाढ़ के समय लोगों के बचाव एवं तरीके के बारे में माकॅड्रिल के माध्यम से पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान बाढ़ क्षेत्र से लौट रही नाव किला घाट के पास पलट गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बचाव राहत कार्य में सेना एनडीआरएफ जल पुलिस वायु सेना के साथ अन्य विभागों की टीमें राहत बचाव में जुट गईं। इस दौरान पानी में अचेत व्यक्तियों को मोटर बोट के जरिए घाट पर लाया गया। सिविल डिफेन्स के जवानों ने स्ट्रेचर के जरिए एम्बुलेंस तक फिर वहां से अस्पताल तक पंहुचाया गया। अरैल घाट पर सेना का हेलिकाप्टर ने कई डूबते लोगो को रेस्क्यू किया। मॉकड्रिल में एनडीआरएफ, जल पुलिस, सेना, वायुसेना, पीएसी, सिविल डिफेन्स, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग समेत अन्य विभाग के लोगों ने बाढ़ के समय लोगो को बचाने के लिए उपाय एवं तरीके के बारे में अभ्यास किया गया। डीएम ने दिए निर्देश
डीएम संजय कुमार खत्री ने बारीकी से पूर्वाभ्यास पर नजर रखते हुए दिशा-निर्देश दिए। जिससे बाढ़ के समय लोगों के जानमाल का ठीक ढंग से बचाव किया जा सके। सिविल डिफेन्स के डिप्टी कन्ट्रोलर नरेन्द्र शर्मा, चीफ वार्डेन अनिल कुमार, सादिक हुसैन सिद्दकी, राकेश तिवारी, महेंद्र सक्सेना, रवि शंकर द्विवेदी, रौनक गुप्ता, श्रीकृष्ण तिवारी, सुरेन्द्र यादव, मार्कन्डेय राय, रजनी सिंह, शिवम पांडेय, भोलेश्वर उपाध्याय, दुकानजी समेत 50 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Posted By: Inextlive