गंगापार में एक दिन अंदर मिली दो अज्ञात बॉडी से पुलिस महकमे में हड़कंपथरवई के 40 नंबर गुमटी स्थित नई बस्ती में मिली युवक की सड़ी हुई बॉडीबोरे में भरकर बंधी हुई महिला की बॉडी के अंदर मऊआइमा क्षेत्र मिलने से सनसनीक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: जिले के गंगापार इलाके में मंगलवार को दो लोगों की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. मऊआइमा क्षेत्र के नहर में मिली महिला की बॉडी बोरे में भरी हुई थी. जबकि थरवई क्षेत्र में युवक की बॉडी खाली पड़े एक प्लाट में पाई गई. दोनों की मौत हो हत्या मानते हुए ग्रामीणों द्वारा खबर पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस ने दोनो बॉडी को कब्जे में ले लिया. कंडीशन को देखते हुए दोनों की बॉडी पुलिस द्वारा कई दिन पुरानी बताई गई. कोई ऐसी चीज या सामान नहीं पुलिस को नहीं मिला जिससे उनकी पहचान हो सके. दोनों की हत्या हुई या मौत का कारण कुछ और है? यह जानने के लिए पुलिस द्वारा अज्ञात दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. अब दोनों थानों की पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. दोनों कहां के हैं यह पता लगाने में पुलिस देर रात तक जुटी रही.


प्रयागराज ब्यूरो, थरवई थाना क्षेत्र के 40 नंबर गोमती के पास नई बस्ती मोहल्ला निवासी कैलाश यादव के मकान के पीछे थोड़ी दूरी पर दो खाली प्लाट हैं। बताते हैं कि मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मोहल्ले के लोगों को दुर्गंध आई। लोगों ने देखा तो युवक की बाडी मुंह के बल जमीन पर पड़ी हुई थी।


यह देखते ही लोग सन्नाटे में आ गए। जानकारी थरवई पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक बॉडी काफी सड़ चुकी थी। ऐसा लग रहा कि बॉडी पंद्रह से बीस दिन पुरानी है। पहचान के लिए आसपास की गहनता से छानबीन की गई। इस बीच बॉडी से थोड़ी दूर पुलिस को इंजेक्शन मिला है। इससे पुलिस को शक है कि वह नशेड़ी किस्म का रहा होगा। खाली पड़े प्लाट में वह नशे के लिए ही आया रहा होगा। नशे का डोज ओवर होने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि स्थानीय लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। काफी प्रयास के बावजूद उसकी पहचान नहीं हो सकी। अब मौत कैसे हुई यह जानने के लिए पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।महिला की भी नहीं हुई पहचान

इसी तरह मऊआइमा स्थित परमानन्दपुर गांव के पास स्थित खजुरहा पुलिया के करीब शारदा सहायक नहर में बोरे में भरी हुई एक बॉडी ग्रामीणों को दिखाई दी। ग्रामीणों द्वारा इस बात की खबर मऊआइमा पुलिस को दी गई। बोरे में बॉडी मिलने की खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक नहर बंद चल रही है लिहाजा पानी कम है। बोरे को खोल कर देखा गया। उसमें एक महिला की बॉडी मिली है। कुछ ऐसी चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। ऐसी स्थिति में बॉडी को पुलिस द्वारा अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। महिला की मौत को ग्रामीण हत्या बता रहे हैं। इसके पीछे उनका तर्क है कि बोरे में हत्या के बाद ही उसकी बॉडी भरी गई होगी। बगैर मारे कोई बोरे में किसी की बॉडी नहीं भर सकता। खैर ग्रामीणों की आशंका में कितनी सच्चाई है यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

दोनों जगह मिली अज्ञात बॉडी की पहचान नहीं हो सकी है। मौत के कारण को लेकर अभी बहुत स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां क्लियर होंगी।अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive