महिला सिपाही से दुष्कर्म के आरोपित सिपाही पंकज कुमार को निलंबित करने के संबंध में कर्नलगंज पुलिस की ओर से रिपोर्ट भेज दी गई है। इस आधार पर माना जा रहा है कि जल्द ही अभियुक्त को निलंबित कर दिया जाएगा। वहीं, आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है। तीन दिन पहले पासपोर्ट सेल में तैनात एक महिला सिपाही पंकज पर दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एफआइआर दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त अपना आवास छोड़कर भाग निकला। इंस्पेक्टर कर्नलगंज सुरेश सिंह का कहना है कि आरोपित सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। पीडि़ता का मेडिकल करा दिया गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान होना भी बाकी है। जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बांदा से लापता युवक की सीबीसीआइडी ने शुरू की तलाश

बांदा जिले से लापता नीरज उर्फ बउरा की सीबीसीआइडी ने तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि राजू वर्मा का बेटा नीरज मार्च 2018 में मंगलम मैरिज हाला बांदा से लापता हुआ है। उसके अपहरण की भी आशंका जताई जा रही है। उसके गायब होने के संबंध में बांदा में रिपोर्ट दर्ज हुई है। मगर अब इसकी जांच सीबीसीआइडी प्रयागराज टीम को मिली है।

Posted By: Inextlive