सीएम के आदेश पर होटल मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट
ALLAHABAD: सीएम योगी आदित्यनाथ सिंह के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में होटल मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई। ताशकंद मार्ग निवासी व्यक्ति ने सीएम को प्रार्थना पत्र लिखा था। मामले की जांच एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने सीओ सिविल लाइंस श्रीश्चन्द्र को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी होटल मालिक अमित अग्रवाल व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
सिविल लाइंस में ताशकन्द मार्ग पर रहने वाले आफताब अहमद डेटा एक्सपर्ट कोचिंग के संचालक हैं। इनके पूर्व परिचित अमित अग्रवाल ने नजमुल इस्लाम को चालीस हजार रुपए ब्याज पर दिया था। आरोप है कि वे अब तक ब्याज समेत ढाई लाख रुपए से अधिक की वसूली कर चुके हैं, इसके बाद भी नजमुल पर पैसा देने का दबाव बना रहे हैं। यही नहीं पैसा नहीं मिलने पर नजमूल पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी को होटल में भेजे। आफताब की शिकायत पर सीएम ने एसएसपी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। जांच में सीओ ने पाया कि आरोप सही हैं। सीओ कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।