- 135491 अभ्यर्थी पहली पाली की परीक्षा में हुए शामिल

- 332 सेंटर्स पर पहली पाली में हुई पीजीटी 2021 परीक्षा

-130401 अभ्यर्थी दूसरी पाली की परीक्षा में हुए शामिल

- 651 सेंटर्स पर दूसरी पाली में हुई परीक्षा

- 2658892 अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में पहले दिन हुए शामिल

- 78.95 प्रतिशत रही पहले पाली की परीक्षा में उपस्थिति

- 82.57 रही दूसरी पाली में शामिल अभ्यर्थियों की उपस्थिति

- 80.72 रही दोनों पालियों में शामिल कुल अभ्यर्थियों की उपस्थिति

- 19.27 प्रतिशत दोनों पालियों में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी

- 21.5 पहली पाली व 17.43 दूसरी पाली में अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

-------------------------

- पीजीटी 2021 के पहले दिन सेंटर्स पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

- भीषण गर्मी के बीच परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों रहे परेशान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड इंटर कालेजों में लेक्चरर के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हुई परीक्षा के पहले दिन विभिन्न विषयों के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सेंटर्स पर पहुंचे। परीक्षा को देखते हुए सेंटर्स पर विशेष व्यवस्था की गई थी। जिससे कोविड प्रोटोकाल का पालन हो सके। परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे। जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो सके। उधर सेंटर्स पर अभ्यर्थी पर निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा देने पहुंचे। पहले दिन सूबे में दोनों पालियों को मिलाकर कुल 651 सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित हुई। जहां पर अभ्यर्थियों की उपस्थिति 80.72 प्रतिशत रही।

अलग-अलग सेंटर पर विभिन्न विषयों की हुई परीक्षा

पीजीटी 2021 के पहले दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई थी। विषयों की संख्या अधिक होने के कारण अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए एक सेंटर को दो विषयों के अभ्यर्थियों को एलॉट किए गए थे। इस दौरान परीक्षा के समापन के बाद अभ्यर्थियों ने बातचीत में बताया कि पेपर औसतन काफी आसान थे। सभी भूगोल और हिंदी में सभी प्रश्न कोर्स से ही पूछे गए थे। ऐसे में पेपर सॉल्व करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। भूगोल विषय का पेपर देकर सेंटर से बाहर निकले कुलदीप सिंह ने बताया कि पेपर में क्वैश्चन रीपीट होने की दिक्कत रही। लेकिन जहां तक प्रश्नों के स्टैडर्ड की बात है, तो प्रश्न औसतन सही रहे। बहुत अधिक कठिन प्रश्न नहीं पूछे गए। हिंदी का पेपर देकर आए स्टूडेंट्स ने भी पेपर आसान बताया।

- भूगोल विषय के पेपर में कुछ क्वैश्चन रिपीट रहे। शेष प्रश्नों की बात करें तो पेपर कठिन नहीं था। ऐसे में पेपर देने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई।

कुलदीप सिंह

- हिंदी के प्रश्न भी काफी आसान रहे। प्रश्नों का सलेक्शन कोर्स के अंदर से किया गया था। ऐसे में कोई दिक्कत पेपर सॉल्व करने में नहीं हुई। कोविड प्रोटोकाल का भी ध्यान रखा गया।

आशीष द्विवेदी

- स्कूलों की ओर से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जा रहा था। लेकिन अभ्यर्थियों में थोड़ी लापरवाही जरूर देखने को मिली। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए।

शशांक सिंह

- अगर ओवर आल पेपर की बात करें, तो पेपर के प्रश्न अच्छे और आसान थे। ऐसे में किसी भी अभ्यर्थी को कोई खास दिक्कत नहीं हुई होगी।

मनोज

Posted By: Inextlive