अटाला में हुए पथराव में टूटे हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का काम बुधवार को शुरू हुआ. देर शाम तक एक्सपर्ट के द्वारा इन कैमरों को चेक करने व ठीक करने का काम जारी रहा. आगामी जुमे की नमाज को लेकर भी प्रशासन अलर्ट मोड में है. बुधवार को अटाला व करेली और खुल्दाबाद से लेकर शाहगंज अतरसुइया इलाके में भी अधिकारियों ने फोर्स के साथ भ्रमण किया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के अटाला में हुए बवाल के बाद इस आगामी शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। अफसरों ने कहा है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्म गुरुओं के साथ वार्ता कर रहे हैं। धर्म गुरुओं का पूरा सपोर्ट प्रशासन व पुलिस को मिल रहा है। पिछले जुमे हुए बवाल को देखते हुए इस बार सुरक्षा के एक्स्ट्रा इंतजाम किए जा रहे हैं। एक्स्ट्रा फोर्स बढ़ाने के साथ मुकम्मल प्लान भी तैयार किए गए हैं। प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि उन्हें धर्म गुरुओं का पूरा साथ व सहयोग मिल रहा है।जुमे की नमाज पर परी शांति व अमन चैन कायम रहेगा। लगातार धर्मगुरुओं से प्रशासन बात कर रहा है और उनका पूरा सहयोग भी मिल रहा है।अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive