शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ खुद को फिट रखने के लिए साइकिलिंग से बेहतर कोई विकल्प नही हो सकता. जिसे प्रमोट करने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में बाइक शेयरिंग सुविधा की शुरुआत हो चुकी है. लोगों को मिनिमम चार्जेस पर किराए पर साइकिल इस योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएगी. शनिवार को इस योजना का उदघाटन कर दिया गया. जल्द ही शहर के अलग-अलग प्वाइंट्स पर यह साइकिल हायर की जा सकेगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। अगले दो से तीन दिन में किराए पर साइकिल चार प्वाइंट्स पर अवेलेबल होंगी। जिनमें सिविल लाइंस सुभाष चौराहा, पत्रिका चौराहा मिश्रा भवन के नजदीक, आजाद पार्क गेट नंबर एक और तीन शामिल है। जानकारी के मुताबिक शहर में कुल तीस प्वाइंट्स बनाए जाने हैं जहां से किराए पर साइकिल उपलब्ध होंगी। कुल एक हजार साइकिल लोगों को मिल सकेंगी। इनमें से 750 प्वाइंट्स पर और 250 साइकिल स्पेयर में रखी जाएंगी। फिलहाल शुरुआत में चार प्वाइंट पर कुल 50 साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है। कैसे यूज कर सकेंगे साइकिल- चार्टर्ड बाइक ऐप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करना होगा।- तीन सौ रुपए का भुगतान करके खाते को सक्रिय करना होगा।- यह डिपाजिट आजीवन मान्यता के लिए है।- इस ऐप को खोलने के बाद साइकिल पर बने क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा।


- ऐसा करते ही लॉक अपने आप खुल जाएगा।- पार्किंग करने के लिए ऐप में पार्किँग विकल्प का चयन करना और फिर साइकिल लॉक हो जाएगी।- दोबारा सवारी जारी रखने के लिए ऐप में अनपार्क को दबाना होगा, इसके बाद साइकिल फिर से अनलॉक हो जाएगी।- साइकिल वापस करने के लिए अधिकृत चार्टर्ड बाइक प्वाइंट पर उसे जमा कर दें।

- साइकिल को वापस करने के लिए लॉक को नीचे की तरफ दबाएं और ऐप में एंड ट्रिप आप्शन को चुनना होगा।किराया सूचीपहले तीस मिनट-फ्री60 मिनट तक- 5 रुपए120 मिनट तक- 10 रुपए2 से 3 घंटे- 25 रुपए3-4 घंटे- 50 रुपए4 से 6 घंटे- 100 रुपए6 से 8 घंटे- 200 रुपए8 घंटे से अधिक- 350 रुपएआसान नही है चोरी करनाबता दें कि इन साइकिलों को चुराना या गायब करना आसान नही होगा। योजना से जुड़ी अथारिटी बताती है कि सभी साइकिल जीपीएस से कनेक्ट हैं। इसलिए टाइमली इसके वापस नही होने पर इसकी लोकेशन ट्रेस करके वापस करने को कहेंगे। अगर अनौपचारिक स्थान पर साइकिल वापस की जा रही है, नुकसान हुआ है या 24 घंटे से अधिक समय तक साइकिल रखने पर 5 हजार रुपए का दंड लगाया जाएगा।इसलिए लागू हुई योजना

बाइक शेयरिंग योजना को लागू करने के पीछे स्मार्ट सिटी मिशन का खास उददेश्य रहा है। अधिकारियों का कहना है कि शहर को प्रदूषण मुक्त रखने की कवायद चल रही है। जिसमें लोग बाइक या कार का कम यूज करें और साइकिलिंग का जितना संभव हो सके यूज करें। साथ ही साइकिलिंग की आदत डालने से फिटनेस बनी रहती है। जिससे तमाम बीमारियों से निजात मिलती है।

योजना की शुुरुआत हो गई है। दो से तीन दिन में चार प्वाइंट से बाइक शेयरिंग शुरू कर दी जाएगी। बाद में इसका पैमाना बढ़ाया जाएगा। लोग कम पैसे में साइकिलिंग का आनंद ले सकते हैं.सभी साइकिल जीपीएस से कनेक्ट हैं और किराए पर साइकिल लेने के लिए चार्टर्ड बाइक ऐप को मोबाइील पर डाउनलोड करना होगा।आकाश, चार्टर्ड बाइक ऐप

Posted By: Inextlive