आपने कोरोना वैकसीनेशन कराया है और आपके सर्टिफिकेट पर कुछ गलत प्रिंट हो गया है तो अब इसे दूर करना भी संभव होगा. कोविन पोर्टल के जरिए लाभार्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत खुद सर्टिफिकेट में करेक्शन कर सकेंगे. यह सुविधा उसे केवल एक बार ही दी जा रही है. बता दें कि वर्तमान में तमाम लोग सर्टिफिकेट में करेक्शन के लिए स्वास्थ्य विभाग का चक्कर काट रहे हैं. लोगों का मानना है कि भविष्य में इस सर्टिफिकेट की उपयोगिता बढ़ सकती है इसलिए करेक्शन हर हाल में जरूरी है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो) अक्सर लोग कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में त्रुटि को लेकर परेशान रहते हैं। उनका कहना है कि इसे किस प्रकार करेक्ट किया जा सकता है। बहुत से लोग विदेश यात्रा जाना चाहते हैं लेकिन सर्टिफिकेट पर पासपोर्ट का विवरण अंकित नही होने से उन्हें दिक्कत होती है। इसी तरह नाम, आयु, लिंग, फोटो आईडी में त्रुटि। दूसरी खुराक लगने के बाद भी अनवैक्सीनेटेड सर्टिफिकेट मिलना। कोविन पोर्टल पर लॉगिन किए जाने हेतु किसी न्य के मोबाइल नंबर का उपयोग या कोविन पोर्टल पर लाभार्थी का मोबाइल नंबर गलत होना जैसी दिक्कतों को दूर करने का आप्शन गवर्नमेंट ने दे दिया है।

ऐसे दूर कर सकते हैं त्रुटियां

इंटरनेट ब्राउजर पर कोविन पोर्टल लागिन करें।

कोविन होम के पेज पर रजिस्टर या साइन आप्शन पर क्लिक करें।

लॉगिन पेज पर मोबाइल नंबर अंकित करें, जिससे टीकाकरण कराया गया एवं प्राप्त छह संख्या की ओटीपी को वैरिफाई कर आगे बढ़ें।

यहां पर अपना प्रोफाइल और टीकाकरण की स्थिति दिखाई देगी। टीकाकरण प्रमाण पत्र में किसी भी त्रुटि के लिए ऊपरी दायीं ओर रेज इन इश्यू आप्शन को क्लिक कर दी जा रही प्रक्रिया को पूरा करें।

लाखों का हुआ है वेक्सीनेशन

जिले में 28 लाख लोगों का पहली डोज और 6 लाख लोगों का दोनों डोज का वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें हजारों लोग ऐसे हैं जिनके सर्टिफिकेट में कोई न कोई कमी दिख रही है। ऐसे में यह लोग स्वास्थ्य विभाग का चक्कर काटते रहते हैं। फिलहाल दी गई प्रक्रिया को फालो कर खुद करेक्शन करने का विकल्प मिल गया है। बता दें कि जन सुविधा केंद्रों में करेक्शन को ठीक करने के नाम पर पैसे भी लाभार्थियों को देने पड़ते हैं। बता दें कि पहली और दूसरी दोनों डोज के बाद सर्टिफिकेट लाभार्थी को दिया जाता है।

अभी तक लोग स्वास्थ्य विभाग में आकर त्रुटि को ठीक कराते थे। अब वह स्वयं प्रक्रिया को फॉलो कर करेक्शन कर लेंगे। इससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।

डॉ। तीरथ लाल

वैक्सीनेशन प्रभारी, प्रयागराज

Posted By: Inextlive