रेलवे स्टेशनों से मजार, धार्मिक स्थल हटाएं!
प्रयागराज ब्यूरो । याची का कहना है कि कानपुर, लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर और पटरियों के किनारे, बीच में भी मजारें बनी हुई हैं। सार्वजनिक स्थलों पर हुए इस प्रकार के निर्माणों से दुर्घटना की आशंका रहती है। सार्वजनिक स्थान से ऐसे निर्माणों को हटाया जाना चाहिए। केंद्र सरकार की तरफ से एडीशनल सालीसीटर जनरल आफ इंडिया एसपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि लखनऊ व कानपुर रेलवे स्टेशन पर बनी मजारें बहुत पुरानी हैं। उन्होंने इसे हटाने के लिए नीति बनाकर निर्णय लेने के लिए कोर्ट से कुछ समय दिए जाने की मांग की। इस पर खंडपीठ ने समय देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का रेल मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार प्रकरण में अपना जवाब 15 दिसंबर तक दाखिल करे और अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण हटाकर जानकारी दे।