स्कूलों से लेकर अभिलेखागार व अन्य जगहों पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर लोगों ने जांबाज शहीदों को याद किया। उनके बलिदान पर गर्व महसूस करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुक्रवार को इस अवसर पर स्कूलों से लेकर तमाम संगठनों ने समारोह का आयोजन कर कारगिल युद्ध विजेता सैनिकों को सम्मानित भी किया।

मधुर धुन से बनाया देशभक्ति का वातावरण
न्यू कैंट स्थित पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया मुख्यालय में कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह में युद्ध स्मारक स्थल पर रीथ लेईंग सेरमनी हुई। जीओसी, स्टेशन कमांडर और सीनियर मोस्ट वेटरन, ब्रिगेडियर सईद अहमद अली ने कहा कि आधुनिकीकरण से अब सशस्त्र बल हर चुनौती से लडऩे को तैयार हैं। डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, अयोध्या के ब्रास बैंड ने अपनी मधुर धुनों से देशभक्ति का वातावरण बनाया।

बलिदानियों के नाम किया पौधरोपण
केंद्रीय संचार ब्यूरो ने रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, प्रश्नोत्तरी, लोकगीत का आयोजन हुआ। प्रबंधक लक्ष्मी नारायण जायसवाल, पवन पांडेय, प्रधानाचार्य अमर ङ्क्षसह, मूरत विश्वकर्मा, बालमुकुंद ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।

चित्रों में दिखा अदम्य साहस
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में क्षेत्रीय अभिलेखागार ने चित्र और पोस्टर प्रदर्शनी लगाई। इसमें कारगिल युद्ध के बलिदानी सैनिकों के अदम्य शौर्य, उनके बलिदान से संबंधित चित्र लगाए। इंद्रजीत पटेल ने बिरहा प्रस्तुत किया। संयोजन अभिलेखागार के प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा ने किया।

प्रस्तुत किए देशभक्ति गीत
रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ। संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सूबेदार थलसेना एवं कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल का स्वागत प्रधानाचार्य ने अंग वस्त्रम एवं माल्यार्पण करके किया। उन्होंने कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।

शहीदों को किया नमन
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस में बलिदानियों को नमन किया गया। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर ङ्क्षसह परिहार, अनिरुद्ध वाजपेयी, युगांक त्रिपाठी, विशाखा द्विवेदी, पूर्णिमा पांडेय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ भारती के सम्मुख पुष्पार्चन एवं दीपार्चन से हुआ। मुख्य अतिथि अध्यक्ष रामबली पाल, प्रांतीय संगीत प्रमुख भरत जी, शिशु मंदिर सिविल लाइंस के प्रधानाचार्य इंद्रजीत त्रिपाठी, ज्वाला देवी के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने शहीदों को नमन किया।

निकाली गई रैली
इसी प्रकार एयू में यूनिट के कैडेट््स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी देशभक्ति और वीर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस दौरान रैली निकाली गई और कैडेट््स ने मोमबत्तियां जलाकर बलिदानियों को नमन किया। डा। मधुसूदन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से दी जानकारी
एमएनएनआईटी प्रयागराज के एमपी हॉल में शुक्रवार को यू पी सी टी आर बटालियन एनसीसी द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल राजेश्वरी प्रसाद थे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर महादेव मुंडा, योगेंद्र कुमार शुक्ल, विकास श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

छात्र संसद का हुआ शपथ ग्रहण
सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र नैनी में कारगिल विजय दिवस पर छात्र संसद काशपथ -ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन भारतीय सेना दिनेश सिंह रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र ने अतिथि का श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि विधायक पियूष रंजन निषाद रहे। हाईस्कूल व इंटर के टापर्स को भी सम्मानित किया गया।

शहीदों से लें प्रेरणा
कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर अग्रसेन इंटर कालेज की एनसीसी इकाई
द्वारा पौधरोपण, पोस्टर पेंटिंग, रैली व संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा आद्या मिश्र ने कारगिल में युद्ध लडऩे वालों भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी में डा अजय शंकर पांडेय, दीपाशंकर राय समेत अनेक कैडेटों ने विचार व्यक्त किए। अंत में शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए रैली निकाली गई.कार्यक्रमों का संयोजन व संचालन एनसीसी आफिसर कैप्टन डा विजय राज यादव ने किया।

Posted By: Inextlive