मोहर्रम कांवड यात्रा की तैयारी पर हुई चर्चापुलिस कमिश्नर और डीएम ने की अफसरों व पीस कमेटी के साथ की बैठक

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मोहर्रम और सावन में कांवड़ यात्रा पर सौहार्द न बिगडऩे पाए। इसके लिए बुधवार को जिला पंचायत सभागार में डीएम और पुलिस कमिश्नर ने त्योहार की तैयारी में लगे विभागों के अफसरों और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। अफसरों ने कहा कि त्योहार को पूरी शांति के साथ हर्षो उल्लास के बीच मनाया जाए। अफसरों ने संबंधित विभागों के अफसरों को अपनी तरफ से तैयारी में कोई चूक न करने का निर्देश दिया।

सड़कें बनावें गड्ढामुक्त
डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि नगर निगम के अफसरों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, मुख्य मार्गों की सफाई दुरुस्त रखने, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के अफसरों से कहा कि वह टेढ़े मेढ़े खंभों और ढीले तारों को ठीक करा लें। ताकि हादसे की गुंजाइश न रहे। डीएम ने सभी एसडीएम और एसीपी को अपने एरिया में भ्रमण कर समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाली खबरों को फैलने के पूर्व पुलिस विभाग से साझा किया जाए। ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

नई परंपरा न शुरू की जाए
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने कहा कि पूर्व निर्धारित परंपरा के अनुसार ही पर्वों को मनाया जाए। कोई नई परंपरा न शुरू की जाए। पुलिस कमिश्नर ने संवेदनशील एरिया में विशेष चौकसी के लिए कहा। सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी दीपक भूकर ने कहा कि गैरपरंपरागत जुलूस न निकाले जाएं। ताजिए निर्धारित मार्ग से ही ले जाया जाए। प्रतिबंधित ऊंट, घोड़ा, शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाए। बैठक में डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, डीसीपी अभिषेक भारती, सीएमओ आशु पांडेय, सीएफओ आरके पांडेय ने भी अपनी तरफ से सुझाव दिए। बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा, राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, सेंट्रल पीस कमेटी, पार्षद, ताजियादार, सिविल डिफेंस, जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive