14 चौराहों पर स्मूथ हुआ ट्रैफिक
- चौराहों पर ब्लिंकिंग का टाइम हुआ चेंज, इंदिरा मूर्ति चौराहे पर सिग्नल परमानेंट ब्लिंकिंग
- दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की खबर का असर, एडीजी ने दिया आदेश - जिन चौराहों पर हुई थी खबर उन चौराहों के साथ अन्य आठ ट्रैफिक सिग्नलों के नियमों में हुआ बदलाव PRAYAGRAJ: ट्रैफिक व्यवस्था से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर के 14 चौराहों पर रेड सिग्नल की वजह से लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। सिग्नलिंग की टाइमिंग चेंज कर दी गई है और इंदिरा मूर्ति चौराहे पर सिग्नल को परमानेंट ब्लिंकिंग कर दिया गया है। इसी तरह शहर के अन्य चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को आसान करने के लिए विभाग विचार कर रहा है। यह सभी बदलाव दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के प्रयासों से हुए हैं। कैसे हुआ बदलावशनिवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रिपोर्टर ने एक रोड फिक्स कर ट्रैफिक सिग्नल व दूरी के साथ लगने वाले समय का मेजरमेंट किया था। जिसमें बालसन से लेकर एकलव्य चौराहों तक की दूरी 3.4 किलोमीटर 32 मिनट में पूरा किया था।
इस दूरी में सात ट्रैफिक सिग्नल मिले। हर एक चौराहे पर ग्रीन सिग्नल मिलते ही कुछ कदम की दूरी पर दूसरे चौराहे पर रेड सिग्नल मिला था। इस पर 'जाम का रियली फैक्ट ट्रैफिक सिग्नल' के शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। पुलिस प्रशासन से लेकर ट्रैफिक विभाग ने इसे संज्ञान में लिया। जिसके बाद सिटी के 14 चौराहों का ट्रैफिक सिग्नल ब्लिंकिंग टाइमिंग बदला गया। इसके साथ ही रुकने व चलने वाली टाइमिंग में भी फेरबदल किया गया।
पहले यह थी टाइमिंग, अब यह हुई सिटी के अंदर बने 35 ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग फिक्स नहीं थी। जबकि सिटी के कुछ महत्वपूर्ण चौराहों पर शाम 9:00 से सुबह 6:30 बजे तक का था। जिसको अब शाम 9:00 से सुबह 8:30 बजे तक कर दिया गया। वहीं पूरे दिन इंदिरा मूर्ति चौराहे पर ब्लिंकिंग व्यवस्था लागू कर दिया गया। सिटी के अंदर जाम लगने वाले चौराहे मेडिकल, एकलव्य, हिंदू हास्टल, रामबाग इनकम टैक्स चौराहों का रुकने व चलने के टाइमिंग में फेरबदल किया गया है। ट्रैफिक अधिकारियों की माने तो हर एक चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल को लेकर समीक्षा चल रही है। जहां जरूरत नहीं होगी। वहां ब्लिंकिंग की व्यवस्था कर दी जाएगी। 35 चौराहों पर लगे हैं ट्रैफिक सिग्नल 20 चौराहों पर सिग्नल टाइमिंग की फेरबदल को लेकर होनी है चर्चा 14 चौराहों पर ब्लिकिंग टाइमिंग का हुआ बदलाव 1 चौराहे पर परमानेंट ब्लिकिंग की व्यवस्था लागूइन चौराहों का टाइम बदला
- महाराणा प्रताप - एकलव्य - विवेकानंद - धोबी घाट - हिंदू हास्टल - इंडियन प्रेस - बालसन - जीटी जवाहर - हर्षवर्धन - बैरहना - मेडिकल - रामबाग - एजी ऑफिस - इनकम टैक्स - बाल्मीकि रेड और यलो ब्लिंकिंग की है व्यवस्था ट्रैफिक सिग्नल के एक्सपर्ट ने बताया कि हाईवे वाले चौराहों पर यलो लाइट ब्लिंकिंग की व्यवस्था है। उसी ट्रैफिक सिग्नल पर दो साइड रेड लाइट ब्लिंकिंग व्यवस्था की गई है। यह सब बदलाव अब किया है। ऐसा इसलिए किया है क्योंकि सिटी साइड से हाईवे रोड पर आने वाली पब्लिक रेड ब्लिंकिंग देख थोड़ा रूके तब रोड क्रास करें। मान लीजिये एकलव्य चौराहे पर आने-आजे वाले चार साइड हैं। दो साइड रेड ब्लिंकिंग की गई है। जैसे सिटी की ओर पोस्ट ऑफिस और एजी ऑफिस की तरफ से आने वाले पब्लिक हाईवे पर आने से पहले थोड़ा रूक कर आएं।ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूथ बनाने के लिए सिटी के 14 चौराहों पर लगे सिग्नलों की ब्लिकिंग टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इंदिरा मूर्ति चौराहे पर परमानेंट ब्लिकिंग की व्यवस्था कर दी गई है। जैसे-जैसे लोगों के सुझाव आते रहेंगे। समीक्षा के बाद उसमें बदलाव किया जाता रहेगा। - प्रेम प्रकाश, एडीजी जोन