पैसे के लिए रिश्तेदारों की नीयत बिगड़ गई. वह अधिवक्ता मुख्तार अब्बास के खाते से एक दो नहीं बल्कि पूरे 50 लाख रुपये फ्राड करके निकाल लिए. जानकारी हुई तो वह रुपयों की मांग करने लगे. रुपये के बजाय रिश्तेदार उन्हें व उनके भतीजे को जान से मारने की धमकी देने लगे. उन्होंने इस बात की तहरीर अतरसुइया थाने में दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपित समीन जहरा शबाहत हुसैन सैयद अलमदार व सुरखाब सहरा सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अधिवक्ता मुख्तार अब्बास करेली एरिया के जीटीबी नगर मोहल्ले के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी जमाल आब्दी पेशे से टीचर थीं। कल्याणी देवी स्थित इंडियन बैंक में दोनों के नाम का संयुक्त अकाउंट है। पैरालाइसिस अटैक की वजह से अब्बास की सेहत बिगड़ गई। साल भर पहले उनकी पत्नी की भी डेथ हो गई। घर पर सेवा के लिए आरोपित समीन जहरा समेत व अन्य लोग घर पर आया करते थे। कहा कि जमाल अब्दी की मौत के बाद रिश्तेदारों की नीयत में खोट आ गई। वह बैंक की पासबुक चुरा लिए। इसके बाद फ्राड करके कई किश्तों में खाते से 50 लाख रुपये निकाल लिए। लखनऊ से भतीजा वापस आया तो इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई। पैसा और कागजात वापस मांगने के लिए आरोपितों के घर पहुंचा। आरोप है कि उन लोगों द्वारा भतीजे को जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की विवेचना दरोगा प्रवीण कुमार को सौंपी गई है। दरोगा की मानें तो मुख्तार की कोई औलाद नही है। आगे की जांच की जा रही है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच विवेचक द्वारा की जा रही है। जल्द ही स्थितियां क्लियर हो जाएंगी।योगेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक अतरसुइया

Posted By: Inextlive