लैपटॉप के बिजनेस के लिए ले लिया 34 लाखबुआ के बेटे के खिलाफ दर्ज कराया केस


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पैसों के आगे रिश्ते तार तार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपने बुआ के बेटे की मदद करनी चाही। युवक ने अपनी बुआ के बेटे को बिजनेस के लिए 34 लाख रुपये की व्यवस्था की, मगर इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हो गया है। बहुत दिनों तक युवक अपने पैसे वापस पाने का प्रयास करता है, जब कामयाबी नहीं मिली तो युवक ने बुआ के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कर्नलगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

ये है मामला
सुधीर मौर्य मम्फोर्डगंज में रहते हैं। सुधीर को उसकी बुआ के बेटे प्रदीप मौर्य ने बताया कि वह एक कंपनी में मैनेजर है। अगर सुधीर उसकी मदद कर दे तो वह लैपटॉप का बिजनेस कर सकता है। चूंकि मामला रिश्तेदारी का था, इसलिए सुधीर ने प्रदीप पर भरोसा कर लिया। सुधीर ने अपनी बुआ के बेटे प्रदीप को लैपटॉप का बिजनेस करने के लिए 17 लाख रुपये दिया। रकम कम पड़ी तो प्रदीप ने सुधीर से और पैसों की डिमांड की। जिसपर सुधीर ने अपने एक दोस्त प्रतीक यादव से भी 17 लाख रुपये प्रदीप को दिलवा दिया। ये बात है जून 2023 की। सुधीर को लगा कि बिजनेस चलने लगेगा तो प्रदीप धीरे धीरे पैसा वापस कर देगा। मगर ऐसा हुआ नहीं। कई महीना बीतने के बाद सुधीर ने अपनी रकम के लिए प्रदीप पर दबाव बनाया तो वह झगड़े पर उतारु हो गया। प्रदीप प्रीतमनगर में रहता है। करीब तीन महीने पहले प्रदीप अपना घर छोड़कर फरार हो गया। काफी प्रयास के बाद भी जब सुधीर प्रदीप को तलाश नहीं पाया तो उसने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive