सर्किल रेट में हुई ग्रोथ के बाद बढ़े हुए दर से शुक्रवार को हुई रजिस्ट्री की रफ्तार धीमी रही. रजिस्ट्रार कार्यालयों में पहले की अपेक्षा रजिस्ट्री कराने वाले लोग कम पहुंचे. वह लोग काफी राहत में रहे जो रजिस्ट्री के लिए स्टैंप पहले ही ले चुके थे. रजिस्ट्रार सदर प्रथम एवं द्वितीय के यहां शुक्रवार को करीब 55 रजिस्ट्री हुई. जबकि इसके पहले रजिस्ट्री की संख्या इससे कहीं ज्यादा बताई गई. बढ़े हुए सर्किल रेट पर ही अब लोगों को रजिस्ट्री कराना होगा. विभागीय लोग कहते हैं कि सोमवार के बाद स्थितियां और भी क्लियर होंगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले में जमीन व फ्लैट का बढ़ा हुआ दस प्रतिशत सर्किल रेट शुक्रवार से लागू हो गया। रजिस्ट्री के लिए तमाम लोग गुरुवार को ही स्टैंप खरीद रखे थे। एक दिन पूर्व खरीदे गए स्टैंप से रजिस्ट्री कराने वालों पर बढ़ा हुआ सर्किल रेट प्रभावी नहीं बताया गया। इस लिए वह काफी राहत में दिखाई दिए। शुक्रवार को जो लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे उन पर सर्किल रेट प्रभावी रहा। उन्हें बढ़े हुए सर्किल रेट के दर से स्टैंप का चार्ज देना पड़ा। रजिस्ट्रार दफ्तर के कर्मचारियों की मानें तो बढ़े हुए सर्किल रेट का पहला दिन था। इस लिए ज्यादातर रजिस्ट्री कराने के लिए वही लोग आए जो पहले से तैयारी कर रखे थे। सदर तहसील के रजिस्ट्रार प्रथम दफ्तर में 25 व द्वितीय कार्यालय में कुल तीस रजिस्ट्री हुई। इस तरह पहले दिन सदन में कुल 55 रजिस्ट्री हुई। विभागीय लोग बताते हैं कि सर्किल रेट बढऩे के पूर्व रोजाना रजिस्ट्री की संख्या दोनों जगह 40 से 50 की हुआ करती थी। इसी तरह मेजा तहसील में 16, कोरांव 11 और बारा तहसील में करीब 14 रजिस्ट्री बताई गई। कहा जा रहा है कि यदि एक दो दिन बाद बाद ही बढ़े हुए सर्किल रेट का असर सही ढंग से मालूम चलेगा। रजिस्ट्रार प्रथम चर्तुभुज पांडेय ने कहा कि आज से बढ़ा हुआ सर्किल रेट प्रभावी हुआ है। पहले से स्टैंप ले चुके लोगों पर ग्रो सर्किल रेट प्रभावी नहीं है।

Posted By: Inextlive