अभी करा लें रजिस्ट्रेशन सिर्फ 24 घंटे हैं शेष
प्रयागराज (ब्यूरो)। बाइकाथन 14 का रजिस्ट्रेशन आफलाइन और आनलाइन दोनों तरह से कराया जा सकता है। बाइकाथन की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फार्म भरने और ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा माना जाएगा। जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं उन्हें इसका प्रिंट रैली वाले दिन साथ लेकर आना होगा। वही आफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए हमारे कार्यालय में आकर फटाफट फार्म फिलअप कर सकते हैं। 5 पीडी टंडन रोड दैनिक जागरण आई नक्स्ट कार्यालय में फार्म उपलब्ध हैं। पुलिस लाइन से हरी झंडी मिलने के बाद रैली एमएनएनआईटी, लल्ला चुंगी, बालसन चौराहा, हिंदू हास्टल, लोक सेवा आयोग चौराहा होकर वापस पुलिस लाइन में खत्म होगी। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
रेस नही है ये रैली है
इस रूट को आराम से साइकिल चलाकर पूरा करना है। सभी प्रतिभागी एक तरह की किट में होंगे। सबसे अहम कि यह साइकिल रेस नही है। बाइकाथन में हमें आराम से साइकिल चलाकर रूट को पूरा करना है। इसके लिए कोई टाइम लिमिट तय नही है। प्रतिभागियों को इनाम लकी ड्रा के जरिए ही दिया जाएगा। जिस रूट पर साइकिल चलाकर हमें सोसायटी को फन और फिटनेस का संदेश देना है, वह रूट भी हम प्रदर्शित कर रहे हैं।
रजिस्ट्रेशन के ये हैं फायदे
रजिस्ट्रेशन कराने वालों को टीशर्ट और कैप हमारी ओर से दी जाएगी।
बाइकाथन में रजिस्ट्रेशन की फीस महज 200 रुपए रखी गई है।
कार्यक्रम के दौरान होने वाले लकी ड्रा आयोजन में विनर्स को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।
प्रतिभागियों को हमारी ओर से मार्निंग में नाश्ता भी प्रदान किया जाएगा।
इस बार के ओमनी जेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन 14 के हमारे सहयोगी हैं। को पावर्ड बाई एसबीआई और नमस्ते इंडिया हैं। स्वस्थ शरीर ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी होती है। स्वस्थ होने का तात्पर्य केवल रोगमुक्त जीवन ही नही, बल्कि पूरी तरह से फिट होना भी है। इसकी प्राप्ति संतुलित आहार, व्यायाम, आराम, तनावमुक्ति तथा मनोरंजन से होती है। नियमित शारीरिक गतिविधि आपको मोटापा, हहृदय रोग, कैंसर, मानसिक बीमारी, मधुमेह और गठिया जैसी गंभीर समस्याओं से बचाने में मदद करती है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग साइक्लिंग का नियमित अभ्यास करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जीजी गुलाटी, चेयरमैन यूनाइटेड ग्रुप
साइकिल चलाना मुख्यरूप से एक एरोबिक गतिविधि है, जिसका अर्थ है कि इससे आपके हहृदय, रक्त वाहिकाओं और फेफड़ों का आसनी से व्यायाम हो जाता है, साइकिल से स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को ही फायदे हैं।
डॉ। जगदीश गुलाटी, प्रेसीडेंट, यूनाइटेड ग्रुप
डॉ। अरुण कांत, तेजस क्लीनिक साइकिल हम सभी को चलाना चाहिए। आजकल जो लोग उम्र के साथ साइक्लिंग को छोड़ देते हैं उनको इसका नुकसान उठाना पड़ता है। यह एक एक्सरसाइज नही बल्कि एक प्रकार शौक भी है। बहुत से लोग हैं जो शौकिया रोजाना साइक्लिंग कर खुद को फिट रखे हैं।
अशोक अग्रवाल, व्यापारी नेता फाफामऊ आजकल हम लोग कई तरह के जंकफूड खाते हैं। इससे हमारे शरीर में एक्स्ट्रा फैट जमा होने लगता है। इसके अलावा बिल्कुल भी वर्क आउट नही करते हैं। मेरा मानना है कि लोगों को रोजाना साइकिल जरूर चलाना चाहिए। इससे तन और मन दोनेां स्वस्थ रहते हैं।
इंदर मध्यान, कामधेनु स्वीट्स
स्कूल कालेज लाइफ में तो लोग साइकिल चलाते हैं लेकिन बाद में इसे छोड़ देते हैं। जबकि ऐसा नही होना चाहिए। आजीवन लोगों को साइकिल से दोस्ती रखना जरूरी है। इससे धुआं नही होता और हवा स्वच्छ रहती है। शरीर में भी पूरी तरह से स्वस्थ बना रहता है।
मो। नफीस, ईट ऑन बिरयानी