जूनियर हाईस्कूल में टीचर्स व प्रिंसिपल पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कल से
ये हैं प्रमुख डेट
- 03 मार्च से शुरू होगा भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन - 17 मार्च तक अभ्यर्थियों के पास होगा रजिस्ट्रेशन का मौका - 18 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा करने का रहेगा मौका - 19 मार्च तक ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने और उसका प्रिंट लेने का रहेगा अवसर ------------------- - परीक्षा नियामक प्राधिकारी जारी किया भर्ती का विज्ञापन - 17 मार्च तक अभ्यर्थी आवेदन के लिए ऑन लाइन करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रिंसिपल व सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए 3 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। मंडे को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया। नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों के पास 17 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का मौका रहेगा। जूनियर हाईस्कूल में प्रिंसिपल, सहायक अध्यापक के पदों भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा अवधि व स्वरूप एवं अन्य शर्ते की डिटेल एनआईसी लखनऊ की वेबसाइट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है। इसी वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया का लिंक व ऑनलाइन आवेदन पत्र भी मौजूद रहेगा।
संशोधन का नहीं मिलेगा मौका
जूनियर हाईस्कूल में प्रिंसिपल व सहायक अध्यापक के पदों पर शुरू हो रही भर्ती के आनलाइन आवेदन भरने के बाद संशोधन का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन को फाइनल सबमिट करने के पहले भली भांति उसकी जांच कर ले। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि एक अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन ना करे। अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसके द्वारा किए गए आखिरी आवेदन को मान्य करके अन्य आवेदन व उसकी जमा की गई फीस को निरस्त कर दिया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही मान्य होगा।