आज करा लीजिए अपना रजिस्ट्रेशन
- बाइकाथन के 13वें सीजन में भाग लेने वालों की उमड़ रही भीड़
- सभी आयु वर्ग के लोगों में रजिस्ट्रेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह प्रयागराज- सोचने का समय नहीं बचा है। ाज ही अपनी साइकिल निकालिए और उसे फिट करवाइए। क्योंकि यूनाइटेड यूनिवर्सिटी की प्रस्तुति दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 13वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। फिलहाल इस इवेंट में हिस्सा लेने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। हमारे 7 पीडी टंडन रोड कार्यालय में रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेाश्न फार्म फिलअप कर रहे हैं। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। 13 की सुबह निकलेगा रेलाफन और फिटनेस के इस महा आयोजन में 13 अगस्त को साइकिलों का रेला निकलेगा। पुलिस लाइंस से सुबह साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद पार्टिसिपेंट्स को रेस नहीं लगानी होगी , उन्हें 13 किमी का सफर साइकिल चलाकर पूरा करना होगा। उन्हें एमएनएनआईटी मोड़ से सीधे बालसन चौराहा पहुंचना होगा और फिर वहां से हिंदू हास्टल, लोक सेवा आयोग चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइंस आना होगा। प्रत्येक पार्टिसिपेंट के लिए यह दूरी तय करनी जरूरी है।
टीशर्ट और कैप भी मिलेगीइवेंट में भाग लेने वालों को हमारी ओर स टीशर्ट और कैप दी जाएगी। इसे पहनकर इवेंट में आना होगा। चक्कर पूरा करने के बाद मैदान पर ही लकी ड्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जीतने वालों को तमाम एक्साइटिंग प्राइज दिए जाएंगे। इसके अलावा मैदान पर पार्टिसिपेंट्स के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी होगी। कुल मिलाकर 13 अगस्त को इस इवेंट में आपका समय बेहतर बीतने वाला है।
एक नजर में बाइकाथन फैक्ट फाइल - कोविड गाइड लाइन का करना होगा पालन - इस बार बाइकाथन का फार्म 250 रुपए में उपलब्ध है - बाइकाथन किट में इस बार मिलेगा टीशर्ट और कैप का गिफ्ट - बाइकाथन में पार्टिसिपेट करने वालों के लिए ढेरों ऑन ग्राउंड प्राइजेज जीतने का मौका होगा - 10 किमी की होगी साइकिलिंग - 13 अगस्त को पुलिस लाइंस ग्राउंड में होगा फ्लैग आफ - आफलाइन के साथ आनलाइन फार्म भी भरा जाएगा। जाने साइकिलिंग का महत्वडॉक्टर्स का कहना है कि साइकिल चलाने से सेहत स्वस्थ रहती है। कम से कम रोजाना आधे घंटे साइकिल चलानी चाहिए। इससे घुटने के जोड़ से लेकर फेफड़े और हार्ट की भी एक्सरसाइज हो जाती है। बहुत से लोग आज भी साइकिलिंग रेगुलरली करते हैं। लोगों को साइकिलिंग का महत्व बताने के लिए कई लोगों ने अपने बाइसाइकिल क्लब बनाए हैं जो साइकिलिंग को प्रमोट करने का काम करते हैं। इसलिए इस इवेंट का हिस्सा बनकर दूसरों को इस एक्सरसाइज के प्रति प्रेरित करने का काम करिए।