इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए फस्ट इयर के मुख्य परीक्षा मे प्रमोट किए गए स्टूडेंट्स के बीए सेकेंड इयर की ऑन लाइन क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार से शुरू हो रहे है. इस संबंध में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डीन आर्ट की ओर से निर्देश जारी किया गया है. जिसमें स्टूडेंट्स से 7 अक्टूबर से आन लाइन क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है. ऑन लाइन क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अक्टूबर तक कराया जा सकेगा. इस बारे में डीन आर्ट ने कहा कि ऑन लाइन क्लासेस के लिए स्टूडेंट्स शुल्क जमा करा ले. जिससे स्टूडेंट्स ऑन लाइन संचालित हो रही क्लासेस का लाभ उठा सके.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 07 Oct 2021 01:32 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। डीन आर्ट की ओर से निर्देश दिया गया है कि बीए सेकेंड इयर मे प्रमेाट हुए बीए थर्ड इयर के स्टूडेंट्स भी सत्र 2021-22 केलिए शुल्क जमा कर दे। इसके लिए वह निर्धारण प्रपत्र में सभी जानकारी भरकर फीस जमा करें। जिससे विभागों में संचालित हो रही क्लासेस का सुचारू रूप से लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि एक बार चयनित या आवंटित विषयों को दूबारा नहीं बदला जाएगा। विषय निर्धारण प्रपत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Posted By: Inextlive