इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अलग अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक कुल 161511 लोगों ने आवेदन किया है. इसमें से कुल 87278 लोगों ने फीस जमा कर दी है. इंस्टीट््यूट आफ प्रोफेसनल स्टडीज में 17859 एलएलबी हानर्स व बीए एलएलबी के लिए 23559 यूजीएटी अर्थात बीए बीएससी बीकाम बीएफए बीपीए के लिए 76713 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है. पीजीएटी के लिए 43380 अभ्यर्थियों का पंजीयन हो चुका है. हालांकि अभी सभी ने शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)।यूपी छठवीं गल्र्स बटालियन एनसीसी ग्रुप का वार्षिक शिविर रविवार से शुरू हो चुका है। यह नौ अक्टूबर तक चलेगा। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में चलने वाले इस शिविर में सभी कैडेट््स को कोविट 19 से बचाव संबंधी प्रोटोकाल का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी कैडेट््स की कोरोना जांच भी कराई गई है। इसमें 550 कैडेट््स शामिल हैं। शिवर में ड्रिल, मैप रीङ्क्षडग, हथियार चलाने का प्रशिक्षण के साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधि भी होगी। पहले दिन यूपी गल्र्स बटालियन के कमांङ्क्षडग आफीसर कर्नल सिद्धार्थ घोष ने सभी कैडेट््स का उत्साह बढ़ाया।

Posted By: Inextlive