PRAYAGRAJ: विशेष गाड़ी सं 02435-02436 नई दिल्ली- वाराणसी (वंदे भारत) एक्सप्रेस 16 फरवरी से 31 मार्च तक तेजस रेक से संचालित होगी। यात्रा न करने वालों को इस दौरान रिफंड व्यवस्था भी की जा रही है। इस अवधि के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस के मौजूदा ट्रेनसेट रेक का अनिवार्य अनुरक्षण शेड्यूल किया जाएगा। ट्रेन सेवा का नाम, ट्रेन संचालन का समय, वैकल्पिक सेवा की समय सारिणी, ठहराव आदि को अपरिवíतत रखा गया है। वैकल्पिक सेवा 13 एसी चेयर कार कोच, दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच और दो एसएलआर कम पावर कार से युक्त तेजस रेक से संचालित की जाएगी।

नहीं करना चाहते तो ले रिफंड

जो यात्री इस वैकल्पिक सेवा से यात्रा नहीं करना चाहते हैं, सीआरआईएस उन आरक्षित यात्रियों को पूर्ण किराया वापसी के लिए एक व्यवस्था बना रही है। पहले से भुगतान किए गए किराए और वैकल्पिक व्यवस्था के किराए के अंतर की वापसी के लिए भी व्यवस्था बना रही। गंतव्य स्टेशनों पर यात्रियों को किराया वापसी की सुविधा के लिए बूथों की व्यवस्था भी की जा रही है। वापस किए जा रहे किराए के बारे में ऑनबोर्ड एनाउंसमेंट भी करेगी। वैकल्पिक सेवा के संचालन के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए प्रयागराज और कानपुर स्टेशनों पर भी कíमयों को तैनात किया जाएगा।

Posted By: Inextlive