रिकवरी रेट ने पकड़ी रफ्तार, राहत की उम्मीद
- दो दिनों के मुकाबले सोमवार को रिकवरी रेट ने पार किया 1500 का आंकड़ा
- सोमवार को कुल संक्रमित की संख्या 2164 रही, जबकि 1530 ने दी कोरोना को मात prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण और घटते रिकवरी रेट ने लोगों की टेंशन पिछले कई दिनों से बढ़ा रखी थी। लेकिन सोमवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी रिपोर्ट ने संगम नगरी के लोगों के लिए राहत भरी खबर दी। कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों के रिकवरी रेट ने आखिरकार स्पीड पकड़ना शुरू कर दी। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइड लाइन की अनदेखी शुरू कर दे। संडे के लॉक डाउन के कारण ही सही संक्रमित लोगों की सोमवार को रिपोर्ट में कमी आयी है। जबकि रिकवरी रेट बढ़ी है। 1530 पहुंचा रिकवरी रेट - सोमवार को कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2164 रही।- जबकि इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1530 रही।
- वहीं टोटल टेस्टिंग की बात करें तो कुल 12660 लोगों की सैंपलिंग की गई। - हालांकि मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हो रहा है। सोमवार को मरने वालों की संख्या 15 रही।- जबकि पिछले सिर्फ दो दिनों के आंकड़ों पर नजर डाले तो शनिवार को कुल 2446 लोग कोरोना संक्रमित मिले।
- जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 998 रही। वहीं मौत का आंकड़ा 14 रहा। - कुल सैम्पलिंग की संख्या 11567 रही। - वहीं रविवार के आंकड़ों पर नजर डाले तो टेस्टिंग में कोरोना पाजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की संख्या 2416 रही। - वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1201 रही। - मौत का आंकड़ा 14 और कुल सैंपलिंग लोगों की संख्या 9120 रही। बढ़े रिकवरी रेट से जगने लगी उम्मीदें होली के बाद से ही लगातार डिस्ट्रिक्ट में कोरोना की पाजिटिव लोगों की बढ़ती संख्या लोगों की टेंशन बढ़ा रही थी। साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा था। वही लगातार कम हो रही रिकवरी रेट प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ था। लेकिन सोमवार को जारी हुए आंकड़ों पर नजर डाले तो ये राहत की ओर जाने का संकेत दे रही है। ऐसे में अगर इसी प्रकार सतर्कता बढ़ायी गई तो रिकवरी रेट और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।