एरिया सिविल लाइंस मिंटो रोड स्थित मकान के कमरे में फर्श पर पड़ी बॉडी से आ रही थी दुर्गंधप्रत्यक्षदर्शी सिर पंर बता रहे हैं चोट पांच से छह दिन पूर्व उसकी मौत का जताया जा रहा था शक


प्रयागराज (ब्यूरो)।कमरे से आ रही बदबू से पूरा मोहल्ला परेशान हो गया था। लोगों के द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलने पर पुलिस पहुंची और दरवाजा खोला गया। दरवाजा खुला तो लोग सन्नाटे में आ गए। अंदर रीयल एस्टेट फर्म के 34 वर्षीय कर्मचारी नागेंद्र कुमार राय मृत पड़ा हुआ था। उसकी बॉडी आधी से ज्यादा सड़ चुकी थी। बॉडी को देखते हुए उसकी मौत पांच से छह दिन पूर्व होने का अनुमान लगाया गया। पुलिस के द्वारा उसकी मौत के कारणों को लेकर छानबीन की गई। पता चला कि वह मकान में किराए पर रहता था। प्रत्यक्षदर्शी यह नहीं समझ पा रहे कि उसके सिर पर चोट कैसे आई थी? यह सवाल मौके पर मौजूद सिर्फ लोगों को ही नहीं पुलिस को भी परेशान कर रहा था। पुलिस के द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। यह घटना शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस मिंटो रोड पर स्थित एक मकान के अंदर की है। सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट होगा।

तीन माह पूर्व हुई थी पत्नी की मौत


मृतक नागेंद्र कुमार गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद सिधारी गांव का निवासी शशिकांत राय का बेटा था। यहां वह एक रीयल एस्टेट फर्म में काम करके गुजर बसर करता था। बतते हैं कि सिविल लाइंस मिंटो रोड पर स्थित सेना से रिटायर्ड मेजर के मकान में किराए पर कमरा ले रखा था। इसी किराए के कमरे में वह रहा करता था। तीन महीने पूर्व उसकी पत्नी गर्भवती पत्नी की डिलेवरी के दौरान मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद वह पांच साल के एक बेटे की परवरिश को लेकर फिक्रमंद रहने रहा। बेटे की चिंता और पत्नी की मौत के गम में नागेंद्र काफी उदास रहता था। उदासी दूर करने के लिए वह ड्रिंक करने लगा था। जैसे तैसे उसकी जिंदगीचल रही थी। पिछले तीन चार दिनों से वह किसी को नजर आया। मोहल्ले में लोगों से बहुत सरोकार रखता नहीं था, लिहाजा लोग भी पूछताछ करना मुनासिब नहीं समझ रहे थे। फारेंसिक टीम ने भी की छानबीन

बताते हैं कि पुलिस के द्वारा पुश करते ही दरवाजा खुल गया। मतलब कि कुंडी अंदर से बंद नहीं थी। दरवाजा खुला तो नागेंद्र की बॉडी कमरे के अंदर जमीन पर पड़ी हुई थी। उप निरीक्षक दीपक कुमार के द्वारा लोगों से पूछताछ की गई। लोगों के मुताबिक उसके सिर पर चोट के निशान भी थे। चोट को लेकर परेशान पुलिस को शक है कि नशे में गिरने के कारण सिर में चोट लग गई होगी। हालांकि पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया है। पुलिस को रिपोर्ट आने का इंतजार है। सस्पेंस क्लियर करने के लिए पुलिस के द्वारा बुलाई गई फोरेंसिक टीम भी छानबीन की। देर शाम तक पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही। उप निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्वयं साफ हो जाएगा।

Posted By: Inextlive