डेंगू के इलाज में उतरा प्रशासन
प्रमुख सचिव, डीएम, नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारियों ने किया कछार का दौरा
जाना मरीजों का हाल, फिर आधा दर्जन मरीजों ने दी दस्तक लगातार बढ़ते मरीजों से चिंतित प्रशासन अब डेंगू के इलाज में लग गया है। शनिवार को प्रमुख सचिव, डीएम, नगर आयुक्त सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने डेंगू ग्रस्त इलाकों सहित अस्पतालों का दौरा कर मरीजों का हालचाल लिया। इस बीच डेंगू के छह नए मरीजों ने दस्तक दी है। इनमें से तीन मरीज कछार के इलाकों में पाए गए हैं। गोविंदपुर पहुंचे प्रमुख सचिवशनिवार को प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने डेंगू से अति प्रभावित गोविंदपुर एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने एलआईजी कॉलेानी पहुंचकर डेंगू से बचाव के इंतजामों का मुआयना किया। इस मौके पर सीडीओ शिपू गिरि उपस्थित रहे। मार्निग में लोगों को जागरुक करने के उददेश्य से छोटा बघाड़ा एनीबेसेंट स्कूल पास डेंगू जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में डीएम संजय खत्री, नगर आयुक्त रवि रंजन, सीएमओ डॉ। नानक सरन सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने लिया लोगों का हालचालडीएम ने मार्निग में डेंगू ग्रस्त छोटा बघाड़ा का भ्रमण किया। उन्होंने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा मलेरिया विभाग के अधिकारियों को बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई, फागिंग, एण्टी लार्वा तथा चूना छिड़काव निरंतर कराते रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान वहां के लोगो को घरों में कूलर तथा अन्य स्थानों पर पानी इकट्ठा न होने देने के लिए कहा। उन्होंने नगर निगम को नालों इत्यादि की निरंतर सफाई कराते रहने तथा सड़कों एवं गलियों की भी निरंतर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा है।
रोजाना होगी प्लेटलेट्स की जांचइसके बाद डीएम ने बेली अस्पताल के डेंगू वार्ड का दौरा कर मरीजों का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि डेंगू से पीडि़त मरीजों के प्लेटलेट्स की रोजान जांच होनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बेडों की संख्या सहित अन्य आवश्यक व्यस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डेंगू वार्ड में भर्ती दो मरीज सीता और यस शर्मा से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना और उनसे चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बेली में बाल शिशू वार्ड में सामान्य वायरल फीवर के लिए बनाये गये वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती बच्चों से जिलाधिकारी ने बातचीत की व बच्चों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे नाश्ता, खाना के गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। मौके पर सीएमएस डॉ। किरन मलिक, डीएमओ आनंद सिंह समेत तमाम अधिाकरी उपस्थित रहे।
6 नए मरीज, कुल 47 हुए तमाम कोशिशों के बावजूद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है। शनिवार को छह नए मरीज सामने आए। इस तरह से कुल मरीजो की संख्या 47 पहुच गई है। डीएमओ आनंद सिंह ने बताया कि यह मरीज सूबेदारगंज, जार्ज टाउन, दारागंज, सलोरी, शिवकुटी और हंडिया में मिले हैं। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने नया पुरवा में डेंगू रोधी कार्यक्रम का सत्यापन किया।