चुनावी माहौल में एक्शन का रिएक्शन इन दिनों खूब देखने को मिल रहा है. अपराध और अपराधियों को लेकर पुलिस पुलिस को चौतरफा वार शुरू है. नतीजा यह है कि छापेमारी और कार्रवाइयां तेज हो गई हैं. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 24 घंटे के अंदर तीन थानों में मुकदमें लिखे गए. इसी के तहत जिले में चल रही दर्जनों तमंचा फैक्ट्री तक पहुंची पुलिस खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. जिला बदर होने के बावजूद जिले में घूम रहे दो शख्स की गिरफ्तारी भी चुनावी कार्रवाई का ही नतीजा रहा. हालांकि इन कार्रवाईयों से अफसर अफसर अभी संतुष्ट नहीं दिख रहे. शायद यही वजह है कि मुआयना के लिए आईजी ने थानों का निरीक्षण तेज कर दिया है. चेकिंग और निरीक्षण व छापेमारी को लेकर ऊंघ रही थाना पुलिस एसएसपी की मेहनत पर पानी फेर रही है. ऐसे में प्रति दिन थानों के काम की समीक्षा वह स्वयं कर रहे हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आचार संहिता के उल्लंघना का पहना मुकदमा झूंसी थाने में लिखा गया। इस मुकदमें में मो। मुजतबा सिद्दीकी, सुरेश यादव और बजरंगी यादव नामजद किए गए हैं। इनके साथ 250 लोगों अज्ञात भी इस मुकदमें में शामिल किए गए हैं। इन पर बगैर अनुमति पब्लिक के बीच चुनावी जन सभा करने के आरोप हैं। दूसरा केस नवाबगंज थाने में दर्ज किया गया। यहां मामला झूंसी से काफी हट कर सामने आया। इलाके के घटनापुर गांव में बनवारी लाल गले में एक पार्टी के चुनाव चिन्ह का गमछा डाल कर राशन वितरण कर रहे थे। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया के ऐसे मामलों पर टकटकी लगाए बैठी पुलिस की नजर वीडियो पर पड़ी तो बनवारी लाल तिवारी के खिलाफ नवाबगंज पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा गया। शहर के धूमनगंज एरिया में बिजली के पोल पर कुछ लोग राजनीतिक झण्डा लगा दिए थे। इसके पीछे की मंशा चुनाव प्रचार करने की रही। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस यहां भी हरकत में आ गई। हरकत में आई पुलिस का रिएक्शन यह रहा कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज करने के बाद बिजली के पोल से झण्डे हटवा भी दिए गए। यह तो रही 24 घंटे में सामने आए आचार संहिता के उल्लंघन पर मुकदमें की।

जिले में घूम रहे जिलाबदर गिरफ्तार
चुनावी माहौल में अपराध और अपराधियों को लेकर चलाए जा रहे अभियान का भी खौफ जिला बदर किए गए लोगों के जेहन में नहीं है। माना जा रहा कि शायद यही कारण है कि जिला बदर किए गए झूंसी के दीपचंद यादव व बारा थाना क्षेत्र के राजेश कुमार यहां खुलेआम घूम रहे थे। सिर्फ घूम ही नहीं रहे थे, बाकायदे घर पर भी रह रहे थे। यह सारी बातें मालूम चलीं तो झूंसी और बारा पुलिस ने छापेमारी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें तो जिले में जिलाबदर किए गए अपराधियों की संख्या 62 के करीब है। कहा यह भी जा रहा कि दो के घर और क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस पकड़ ली। मगर, अब भी तमाम ऐसे जिला बदर हैं जो इलाके में निरदुंद होकर घूम रहे हैं। इसी तरह जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को 59 व्यक्तियों का चालान किया गया। चालान करने के पिछे कारण बताया गया कि इनकी वजह से चुनावी माहौल में शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

ओवर ऑल कार्रवाई पर नजर
ओवर आल चुनाव के दृष्टिगत अब तक जिला पुलिस द्वारा 60 तमंचे पकड़े गए हैं। इन तमंचों के साथ पुलिस द्वारा 74 कारतूस मिलने का दावा किया गया है।
इतना ही नहीं, तमंचा से अधिक 93 बम के साथ भी लोग पकड़े गए और जेल भेजे गए।
इससे भी बड़ी बात यह कि पुलिस 92 तमंचा फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। यह बात दीगर है कि इस तमंचा फैक्ट्रियों से पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा है।
बताते हैं कि जिन तमंचों की बरामदगी बताई गई वह ज्यादातर चेकिंग और गश्त के दौरान बताई गई है।
चुनावी माहौल में पुलिस की यह कार्रवाई लोग ही नहीं अफसर भी नाकाफी मान रहे हैं।
माना जा रहा है कि शायद इसी लिए आईजी को खुद मैदान में मोर्चा संभालना पड़ रहा है।
पिछले दिनों किए गए निरीक्षण में थाना पुलिस की चुनावी व्यवस्था से आईजी संतुष्ट नहीं दिखे।
निरीक्षण कर लौटे आईजी ने सभी थानों को सख्त आदेश भेजे हैं।

दिए गए निर्देश पर थाना पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की मानीटरिंग रोज की जा रही है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। तीन थानों में कई लोगों पर मुकदमें लिखे गए हैं।
अजय कुमार, एसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive