औद्योगिक थाना क्षेत्र से 50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने किया गिरफ्ताररंगदारी मांगने के मामले में था वांछित दो दर्जन से भी अधिक हैं उस पर मुकदमेधमकी देकर रंगदारी मांगने वाले खगेश पांडेय राहुल उर्फ बाबा को एसटीएफ ने सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. वह औद्योगिक एरिया के छरिबना निवासी महाशंकर पांडेय का बेटा है. रंगदारी व धमकी देने का मामला लोकल दर्ज होने के बाद वह भागा-भागा फिर रहा था. उसके ऊपर पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों का आरोपित पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड बन गया था. पुलिस की असफलता को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम लगा दी गई. उसके पीछे एसटीएफ लगी और मुखबिरों का जाल बिछा दी. एसटीएफ का प्लान कामयाब हुआ और औद्योगिक इलाके के रेलवे क्रासिंग रामपुर छरिबना रोड से वह पकड़ा गया. सीओ एसटीएफ नावेन्दु कुमार की मानें तो उसके खिलाफ कई थाने में मुकदमे दर्ज हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी खगेश पांडेय की पुलिस द्वारा आपराधिक कुंडली खंगाली गई। पता चला कि करीब 17 मुकदमे केवल औद्योगिक थाने में उसके खिलाफ दर्ज हैं। इसी तरह सात मुकदमे नैनी और एक-एक करछना थाने में उसके विरुद्ध मुकदमा है। एसटीएफ की माने तो पूछताछ में अभियुक्त खगेश ने बताया कि कि उसे रुपयों की जरूरत थी। इस लिए 12 अगस्त 2020 की सुबह गांव के ही प्रमोद कुमार पांडेय से रंगदारी की मांग की गई। कबूल किया कि रुपये नहीं देने पर वह प्रमोद को जान से मारने की धमकी दिया था। कहा कि गांव के ही तरुण पांडेय से उसकी मारपीट हुई थी। इस दौरान वह फायरिंग भी किया था। बताया कि वह 20 वर्ष की उम्र में 2013 से ही अपराध की दुनिया मे घुस चुका था। इसके बाद वह हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, अवैध शस्त्र रखने जैसे अपराध करने लगा। पुलिस से बचने के लिए वह छिपकर रहा करता था। खुद के ऊपर जब उसे 50 हजार रुपये के इनाम घोषित होने की बात मालूम चली तो वह हड़बड़ा गया। भागने के लिए वह घर से चौराहे की तरफ जा रहा था कि एसटीएफ ने दबोच लिया।


गिरफ्तार किए गए 50 हजार के इनामी अभियुक्त पर विभिन्न थानों में 27 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था कि मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने दबोच लिया।नावेन्दु कुमार, सीओ एसटीएफ

Posted By: Inextlive