ग्रामीण क्षेत्रों में दस हजार से ज्यादा बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज 31 तक बकाया जमा करने का है मौका एकमुश्त समाधान योजना का लाभ न लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई बिजली विभाग कई वर्षों से बिल का भुगतान न करने वाले कंज्यूमर्स पर कार्रवाई करने जा रहा है. दरअसल बिजली बिल पर लगे ब्याज को माफ करके उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने की कोशिश ग्रामीण क्षेत्र में नाकाम साबित हो रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद केवल 12 प्रतिशत के करीब उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा किया है. ऐसे में विद्युत विभाग के अफसरों के रडार पर गंगापार और यमुनापार ग्रामीण क्षेत्र के चार लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. दस हजार रुपये से ज्यादा के बिल बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत जल्दी ही कार्रवाई भी तेज हो जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। एसई आरके सिंह ने बताया कि गंगापार और यमुनापार ग्रामीण क्षेत्र में कुल चार लाख 64 हजार 811 बकाएदार उपभोक्ता थे। जिसमें 53 हजार 348 उपभोक्ताओं ने ही सिर्फ बकाया जमा किया है। अब भी चार लाख 11 हजार 463 उपभोक्ता रह गए हैं। जिनपर पर छह सौ करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इनमें से कई पर एक लाख रुपये से अधिक तक का बकाया है। वहीं सिटी कुल 85 हजार 718 बकाएदार थे। जिसमें 35 हजार 410 उपभोक्ताओं ने जमा कर दिया है। अब 35 हजार 410 रह गए है। ऐसे में देखा जाये तो ग्रामीण क्षेत्र में 88 प्रतिशत अब भी ऐसे उपभोक्ता हैं जो ओटीएस अंतर्गत आते है। वहीं सिटी में 42 प्रतिशत के करीब उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ उठाया है। यह वजह है कि सिटी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को आरसी जारी करने से पहले ओटीएस योजना की अंतिम तिथि गुजरने का इंतजार किया जा रहा है। लंबे बकाएदार का नाम सूची मेंविभाग के अफसरों की माने तो शहर व ग्रामीण एरिया मिलाकर कुल चार लाख 61 हजार 771 बकाएदार हैं। जिनमें से एक लाख 61 हजार ऐसे उपभोक्ता है। जिनपर लंबा बकाया है। इसके साथ ही विभाग के डिफाल्टर लिस्ट में शामिल हैं।

Posted By: Inextlive