तीन दिन पूर्व जार्जटाउन में एक खाली प्लाट के अंदर मिली अज्ञात युवक की बॉडी 22 वर्षीय रविंद्र निषाद की थी. सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के जरिए उसकी पहचान हुई. परिवार के लोग थाने पहुंचे तो पुलिस को मालूम चला कि वह रसूलाबाद का निवासी था. पुलिस द्वारा परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. यहां बॉडी को देखते ही परिवारीजनों की आंखें भर आईं. बात चली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों के द्वारा कत्ल की आशंका जताई गई. हालांकि पुलिस देर शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करती रही.


प्रयागराज ब्यूरो । रविंद्र निषाद रसूलाबाद घाट के पास रहने वाले नक्का निषाद का बेटा था। तीन भाईयों में छोटा रविंद्र एक ठेकेदार के यहां मेहनत मजदूरी का काम किया करता था। उसके बड़े भाई रवि निषाद की मानें तीन दिन पूर्व वह घर से निकला था। बताया था कि ठेकेदार के पास उसका कुछ पैसा बकाया है। पैसा लेकर वापस आ जाएगा। देर रात तक परिवार के लोग उसके लौटने का इंतजार करते रहे। जब काफी रात हो गई और वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। सभी आसपास व रिश्तेदारियों का उसका पता लगाने लगे। लगातार दो दिनों तक वह हर संभावित स्थानों पर उसकी तलाश किए। कहीं पर कुछ पता नहीं चला। इस दौरान उनकी नजर सोशल मीडिया पर वायरल उसके बॉडी की तस्वीर पर पड़ गई। जार्जटाउन में उसकी बॉडी मिलने की जानकारी होते ही सभी थाने जा पहुंचे। पुलिस द्वारा बॉडी की पहचान के लिए उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। यहां बॉडी को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बात घर पहुंची तो महिलाएं चीख पड़ीं। उसके पिता व मां दोनों की पहले ही मौत हो चुकी है। बड़ा भाई रवि निषाद ही घर का मुखिया है। अविवाहित भाई की बॉडी देखकर उसकी आंखें बरस पड़ीं। परिजनों के द्वारा रविंद्र की हत्या के बाद बॉडी फेके जाने की आशंका जताई गई। परिजनों के कहा कि उसका मोबाइल और कुछ रुपये गायब हैं। हालांकि पुलिस पुलिस की मौत नशा और हार्ट-अटैक मान रही हैं। चूंकि उसके शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है, इस लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

परिवार हत्या की आशंका जता रहा है। मगर उसके शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी जार्जटाउन

Posted By: Inextlive