कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद से शांत चल रहे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में सोमवार को चहल पहल पहले जैसी दिखने लगी. मौका था कन्वोकेशन का. इस दौरान टीचिंग स्टाफ से लेकर डिग्री व मेडल पाने वाले छात्र भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य आयोजन स्थल सीनेट हाल समेत कैंपस के अन्य बिल्डिंग में भी लोग नजर आए. कन्वोकेशन के दौरान डिग्री पाने वाले मेधावियों के चेहरों पर भी कैंपस में फिर से आने की खुशी साफ देखी जा रही थी. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कन्वोकेशन में कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में लोगों को बुलाया गया था. उसके बाद भी लंबे समय से शांत चल रहे कैंपस में पहले जैसी रौनक फिर से देखने को मिली.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कन्वोकेशन में मेडल व डिग्री पाने वाले छात्रों के खुशी को कोई ठिकाना नहीं रहा। लंबे समय बाद एक बार फिर वह अपने दोस्तों के साथ कैंपस में थे। उस पर उनके हाथों में मेडल व डिग्रियां भी थी। ऐसे में कैंपस में सेल्फी लेने की छात्रों में होढ़ मच रही। अपनी डिग्री के साथ सेल्फी लेकर वह सोशल साइट्स पर अपलोड भी करते रहे। मुख्य आयोजन स्थल सीनेट हाल थोड़ी देर के लिए सेल्फी प्वाइंट के रूप में तब्दील हो गया। वहीं कुछ मेधावी अपने टीचर्स व मेंटर के साथ भी अपनी फोटो क्लिक करवाने में जुटे रहे। जिससे कन्वोकेशन का पूरा नजारा फिर से पहले की तरह होने वाले कन्वोकेशन जैसी रौनक से भर गया। इस दौरान टीचर्स ने भी अपने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मेधावियों ने भी अपने टीचर्स को भरोसा दिलाया कि आगे भी वह अपने दी गई शिक्षा के अनुरूप यूनिवर्सिटी को गौरवान्वित करने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

Posted By: Inextlive