यूनिवर्सिटी समेत सभी संघटक डिग्री कालेजों में भी खुल गए आफिस

50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरू हुआ जरूरी कामकाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 51 दिनों से बंद रही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मंगलवार को एक जून से खुल गई। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सभी कार्यालय में कामकाज शुरु हो गया है। अनलॉक की शुरुआत के पहले ही यूनिवर्सिटी को 1 जून से खोलने का फैसला लिया गया था। हालांकि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई सिर्फ ऑन लाइन क्लासेस के जरिए ही करायी जाएगी। इस संबंध में कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की ओर से पहले ही सभी डीन व एचओडी को निर्देश दिए गए थे।

कुलपति ने किया पौधरोपण

यूनिवर्सिटी के कार्यालय खुलने के साथ ही मंगलवार को कुलपति ने यूनिवर्सिटी के सौंदर्यीकरण व पौधरोपण अभियान की भी शुरुआत कर दी। कार्यालय के पहले चरण में कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने साइंस फैकेल्टी में पौध रोपण करके अभियान की शुरुआत की। गौरतलब है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चार संकाय है। चारों संकाय के कैंपस अलग-अलग है। कुलपति ने मंगलवार को विज्ञान संकाय से अभियान की शुरुआत की। इसके अन्तर्गत कैंपस में नए पौधे व मौसमी फूलों के पौधे लगाने के साथ ही सभी प्रकार की गंदगी को साफ किया जाना है। साथ ही कैंपस में जो पुरानी लकडि़यां पड़ी है। उन्हें फाफामऊ शमशान घाट को दान में दी जाएगी। इस मौके पर कुल सचिव प्रो। नरेन्द्र शुक्ल, साइंस फैकेल्टी के डीन प्रो। शेखर श्रीवास्तव, गार्डेन इंचार्ज प्रो। एनबी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सम समेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं आरम्भ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सम समेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं आरम्भ करने के विषय में अधिसूचना कुलसचिव कार्यालय द्वारा जारी कर दी गयी है। इसमें कुलसचिव द्वारा निर्देश दिया गया है कि परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर की सारी कक्षाएं तत्काल आरम्भ की जाएं। अधिसूचना के आलोक में विधि संकाय के डीन प्रो जयशंकर सिंह द्वारा भी 1 जून को एक नोटिस जारी की गई। जिसमें विधि संकाय के समस्त शिक्षको और छात्रों को निर्देश दिया गया है कि बीएएलएलबी ऑनर्स के द्वितीय, चौथे और छठे सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं एक जून से आरम्भ कर दी गई हैं। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि 3 जून से उनके विभाग में परास्नातक की कक्षाएं ऑनलाइन आरंभ होंगी।

Posted By: Inextlive