ठेंगे पर जांच की रेट लिस्ट
प्रयागराज ब्यूरो । बताया जा रहा है कि किट से निजी लैब में जांच की जाती है। उसकी 150 से 250 रुपए तक की कीमत होती है। चार कंपनियों की किट मार्केट में मिल रही है। इसके अलावा चाइनीज किट एएस-वन एंटीजन भी मार्केट में है। इसकी कीमत 250 रुपये है। इससे एंटीबॉडी जांच भी हो जाती है। एलाइजा जांच की सुविधा शहर के कुछ निजी पैथालाजी में है। इनका रेट एक हजार व 12 सौ आरटीपीसीआर जांच की दर 250 व 300 रुपये है। डेंगू की जांच एलाइजा और आरटीपीसीआर दोनों से होती है, लेकिन इस जांच में छह से सात घंटे लगते है। यही कारण कि लोग इस जांच को नहीं कराते है। निजी पैथालाजी संचालक सीएमओ द्वारा रेट निर्धारित के बाद भी मनमाना रेट वसूल रहे है।
मार्केट में डेंगू जांच किट की शार्टेज बता कर खेल
कर रहे हैं। यह 'खेलÓ प्रीतम नगर कॉलोनी स्थित बच्चों के एक क्लीनिक, सिविल लाइंस पत्रिका चौराहा समीप, जार्जटाउन में पानी टंकी समीप, बालसन रोड, नैनी जेल रोड स्थित हॉस्पिटल में चल रहा है। लोग मजबूरी में निर्धारित रेट से ज्यादा देकर टेस्ट करा रहे है। क्योंकि सवाल जिंदगी का है। यह बात डाक्टर भी बहुत अच्छे से जानते हैं। इसका फायदा उठाया जा रहा है। पब्लिक की डिमांड पर दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम सिटी के कुछ लैब पर जाकर रेट लिस्ट लिया। पब्लिक द्वारा बताई गई बात सही पाई गई।