जिले के बार्डर सील चेकिंग बाद जरूरी कारण पर ही कर सकेंगे प्रवेशदूसरे प्रांत या जिले के लोगों को मतदान केन्द्र के आसपास न फटकने का निर्देशवोटिंग पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के जवान कमर कस चुके हैं. पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस के जवान देर शाम तक मतदेय स्थलों पर पहुंच गए. मतदेय स्थल से लेकर सड़क और गांव व मोहल्ले तक पहरा है. यूं समझिए कि पूरा जिला छावनी में तब्दील रहेगा. मतदेय स्थल या इसके आसपास उपद्रव करने वालों रासुका जैसी बड़ी कार्रवाई की जाएगी. गैर जनपद या प्रदेश से आए सिर्फ उन लोगों को मतदान केन्द्रों के आसपास फटकने की इजाजत दी जाएगी जो लोग वोटर हैं. इसके अलावा किसी को भी यहां इंट्री नहीं मिलेगी. इन लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. यह भी निर्देश दिया गया है कि मतदान केन्द्र के बाहर या भीतर बवाल करने वाले लोगों पर रासुका लगाया जायेगा. पकड़े जाने पर ऐसे बाहरी लोगों को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी. प्रत्याशियों के लगाए गए बस्ते पर अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करने वालों पर भी कार्रवाई होगी. शनिवार देर रात से जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं.

प्रयागराज (ब्यूरो)।
जिले के 5080 बूथों पर आज मतदान होने हैं।
इन बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर महिला और पुरुष पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
वोटर के अलावा कोई भी बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करेगा।
पीठासीन अधिकारी या किसी शीर्ष अफसर के निर्देश बगैर कोई भी जवान बूथ पर दरवाजे के अंदर प्रवेश नहीं करेगा।
जिले के अंदर 52 हजार 469 लोगों को पुलिस द्वारा पाबंद किया गया है।
ऐसे लोगों को पुलिस के जरिए लाल कार्ड भी जारी किए गए हैं।
अफसरों की मानें तो मतदान के वक्त इन पर पैनी नजर रखी जाएगी।
गुण्डा या गैंगेस्टर किस्म के लोगों को पहले ही हिदायत दी जा चुकी है।
चुनाव ड्यूटी में भेजे गए पुलिस कर्मियों मतदेय स्थल के आसपास बाहरी लोगों की भी चेकिंग करेेंगे।
क्षेत्र से हटकर यदि कोई भी व्यक्ति मतदेय स्थल पर मिला तो उसे हवालात की हवा खानी पड़ेगी।
मतदान के दौरान बूथ या आसपास उपद्रव करने वाले अराजकतत्वों पर पुलिस रासुका के तहत कार्रवाई करेगी।
महिलाओं पर कार्रवाई और गिरफ्तारी के लिए बूथों पर सुरक्षा में महिला पुलिस भी लगाई गई है।
महिला वोटरों की चेकिंग या उनसे बातचीत सिर्फ महिला सिपाही या अधिकारी ही करेंगे।

सोशल मीडिया पर साइबर टीम की नजर
मतदान के वक्त सोशल मीडिया पर अफवाह गैंग झूठी सूचनाएं वायरल कर अशांति फैला सकता है। ऐसे अफवाह गैंग पर नजर रखने के लिए भी पुलिस द्वारा टीम गठित की गई है। इसमें एसएसपी के सोशल मीडिया सेल, साइबर सेल और साइबर थाने के एक्सपर्ट जवान लगाए गए हैं। यह सभी जवान मतदान शुरू होने से लेकर ईवीएम जमा होने तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखेंगे। किसी भी तरह से अफवाह फैलने या फैलाने वाली चीजों को वायरल करने वालों की सूचना टीम अफसरों को देगी। ऐसे लोगों को ट्रेस करके पुलिस गिरफ्तार करने का काम करेगी।

किसी के प्रलोभन में न आएं वोटर
मतदान से एक दिन पूर्व शनिवार को पुलिस अफसरों द्वारा वोटरों को आगाह किया गया है। कहा गया है कि लोग किसी के भी प्रलोभन या दबाव नहीं आएं। चोरी छिपे यदि किसी के द्वारा दारू दी जाय तो उसका सेवन कतई नहीं करें, क्योंकि इस शराब से जान भी जा सकती है। अफसरों ने कहा है कि ऐसी चीजों को बांटने वालों की खबर पुलिस को दें। सूचना देने वालों के नाम और नंबर व पता गोपनीय रखे जाएंगे।

मतदान के दिन बूथ या उसके आसपास उपद्रव करने वालों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। आपराधिक छवि वाले व गैर जनपद एवं प्रदेश के लोग बूथ के आसपास मिले तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अजय कुमार
एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive