पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम द्वारा एनएसए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई कार्रवाईदेवरिया जेल में बंद है दस जून को अटाला में हुए बवाल का मास्टर माइंड जावेद पम्प जुमे की नमाज के बाद दस जून को शहर के अटाला में हुए बवाल के मास्टर माइंड जावेद पम्प पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम द्वारा रासुका लगाया गया है. घटना के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपित जावेद को नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया था. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बाद में नैनी से उसे देवरिया जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था. तब से आज तक जावेद देवरिया जेल में ही बंद है. डीएम द्वारा रासुका लगाने के लिए जारी आदेश देवरिया जेल में उसे तामील कराया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के अटाला में दस जून को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ था। उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव के साथ बमबाजी भी की गई थी। पत्थरबाज पुलिस की गाडिय़ों में आग लगा दिए थे। इस घटना में पुलिस के चार जवान घायल हुए थे। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भी फायरिंग का सहारा लेना पड़ा था। किसी तरह बवाल शांत हुआ तो करेली में दर्ज किए गए दो मुकदमों में 24 लोग व खुल्दाबाद में 70 लोग नामजद और पांच हजार से अधिक अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। छानबीन में जुटी पुलिस को मालूम चला था कि इस पूरी घटना का मास्टर माइंड करेली आशियाना टोला निवासी जावेद पम्प है। पुलिस द्वारा जावेद पम्प को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया गया था। उसके घर को भी पीडीए ने अवैध बताते हुए ढहा दिया है। इसी बीच जावेद पम्प को नैनी जेल से देवरिया जेल शिफ्ट कर दिया गया था। तब से आज तक जावेद देवरिया जेल में ही बंद है। देवरिया जेल में बंद जावेद के खिलाफ पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट पर डीएम ने एनएसए लगाने का आदेश दिया है। आदेश को पुलिस द्वारा देवरिया जेल में जावेद पम्प को तामील करवा दिया गया है। बताते चलें कि पुलिस इस मामले में अब तक जावेद पम्प सहित करीब 106 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अटाला कांड के आरोपित जावेद पम्प पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। मामले के अन्य वांछित व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है। शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive