रामलीला कमेटी ने बताई समस्याएं
प्रयागराज ब्यूरो । गुरुवार को रामलीला कमेटी अल्लापुर और अफसरों के बीच समन्वय बैठक में कई समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। कमेटी के सदस्यों ने अफसरों को समस्याएं बताईं तो अफसरों ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
कमेटी के सदस्यों ने कहा कि रामदल निकलने वाले निर्धारित मार्गों पर जगह जगह गडढे हैं। जिससे दिक्कत होगी। कई जगह मेनहोल के ढक्कन टूटे हुए हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने और बिजली के खंभे, तार ठीक करवाने को लेकर कहा। पुलिस अफसरों से रामलीला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई। कहा गया कि रामलीला के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल क्षेत्र में लगाया जाए। ताकि रात के समय लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। बैठक में नगर निगम, बिजली विभाग और पुलिस के अफसर मौजूद रहे। अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष केशवनाथ मिश्रा, संचालन मीडिया प्रभारी आशीष बाजपेयी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रामाश्रय दुबे ने किया। बैठक में कुंज बिहारी मिश्र, पंकज कुमार पांडेय, सुधीर द्विवेदी, विकास ओझा, राहुल यादव, थानाध्यक्ष जार्जटाउन राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह, आशुतोष जायसवाल, सतीश गुप्ता, दुकान जी, दिलीप पांडेय, बाबुल त्रिपाठी, विकास केसरवानी, दिलीप पासी, रामप्रसाद गुप्ता, राबिंस केसरवापनी, मनीष जैन, राकेश केसरवानी, शिवचंद वैश्य, मुन्ना सोनकर, गौरव साहू आदि उपस्थित रहे।