हॉटस्टफ चौराहे पर रामलीला में रोल प्ले करने के बाद रात में घर जाते समय हुई घटनाकलाकार के पिता द्वारा सिविल लाइंस थाने में पुलिस को दी गई मामले की तहरीर सिविल लाइंस में बाइक सवार बदमाश रामलीला कलाकार तनू सोनकर का पर्स छीनकर भाग निकले. घटना उस वक्त हुई जब वह प्रोग्राम खत्म होने के बाद गुरुवार रात घर जा रही थी. घटना की जानकारी एक्टर द्वारा रामलीला कमेटी मेंबर और पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही पुलिस और तमाम कलाकार मौके पर पहुंचे. मगर तब तक बदमाश भाग चुके थे. तनू के पिता द्वारा मामले की तहरीर थाने में दी गई. पुलिस ने कहा केस दर्ज कर छिनैती करने वालों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.


प्रयागराज ब्यूरो, कलाकार तनू शहर के अशोक नगर नेवादा निवासी संतोष कुमार सोनकर की बेटी हैं। वह रामलीला के मंचन में पात्र का काम करती हैं। हॉस्टफ चौराहे के पास आयोजित रामलीला में उन्हें सूर्पणखा का रोल मिला है। बताते हैं कि गुरुवार रात वह प्रोग्राम में रोल निभाने गई थीं। रात में प्रोग्राम खत्म हुआ इसके बाद तनू घर जा रही थीं। ड्रमंड रोड पर केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची थीं कि बाइक सवार तीन बदमाश उन्हें रोक लिए। रुकते ही बदमाश तनू का बैग छीनकर भाग निकले। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि बैग में तनू का मोबाइल, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 7000 रुपये नकद थे। तहरीर लेकर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही। पुलिस ने कहा कि बताए गए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है।

मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। बाइक सवार छिनैती करने वाले शातिरों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive